सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यीय केंद्रीय टीम गुरुवार को बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का गहन निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष के मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के कई विभागों आईसीयू, अल्ट्रासाउंड, ब्लड बैंक आदि विभागों में ताला झूलते दिखा जांच के क्रम में
उन्होंने पाया कि परिवार नियोजन विभाग में फैसिलेटर के पद पर एक पुरुषकर्मी ने महिलाओं को परिवार योजना एवं जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित उपाय की जानकारी दे रहे थे।
इसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए साथ चल रहे अस्पताल प्रबंधक से उक्त विभाग में किसी महिला फैसिलेटर को देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के आइसीयूकक्ष में ताला झूल रहा था। वहीं आईसीयू के वार्ड के बेड को धूल दूसरित देख इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
वही, आईसीयू के ही ऑक्सीजन बाले वार्ड का भी हाल बदहाल दिख रहा था ऑक्सीजन के पाइप के सहारे रस्सी बांधकर कर्मियों का कपड़ा सूख रहा था जिसके कारण ऑक्सीजन के पाइप भी कई जगह उखाड़ा पाया। जांच के क्रम में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक अनुपस्थित थे।
इस दौरान जांच दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि अस्पताल में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए दबा एवं अन्य संसाधनों का कितनी लाभ लोगों को मिल रहा है इसकी जांच के लिए केंद्रीय टीम के रूप में हम लोगों को यहां भेजा गया है। यह जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौपा जाएगा।