Darbhanga News: देखें VIDEO | दुर्गापूजा के प्रसाद में जरूरतमंदों को मिला कंबल, देखें VIDEO |
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के तिलकेश्वर पंचायत स्थित गोपालपुर अर्थुआ गांव में बुधवार को दुर्गापूजा समारोह भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश गुप्ता ने तिलकेश्वर एवं उजुआ सिमरटोका (The needy received blankets as part of Durga Puja Prasad in Darbhanga) पंचायत के हर वर्गो के दिव्यांगों, गरीब असहाय एवं विधवा महिला एवं पुरुषों को माता रानी के प्रसाद के साथ कंबल वितरण किया।
मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर अपने गांव, पंचायत एवं दूसरे पंचायत के दिव्यांग,असहाय,गरीब एवं विधवा महिलाओं को कम्बल सहित कई अन्य प्रकार के उपहार देता हूं। इसी क्रम में बुधवार को अंजनी कुमारी, नेहा कुमारी, दीना देवी, बौका सदा, अनार देवी, गंगिया देवी, पवन सदा, इंदु देवी, शांति देवी, राजेंद्र सदा, मसोमात अनार देवी, मो. बनारसी देवी सहित पांच सौ लोगों को आज माता रानी के प्रसाद के साथ कम्बल दिया गया है।
मुख्य अतिथि श्री गुप्ता की मां दुखनि देवी, गणेश भारती, संजय दास, अरविंद यादव, तिलकेश्वर के सरपंच पति पंकज सिंह,रामबली साह, छोटेलाल साह के हाथों कम्बल वितरण किया गया। मौके पर रामजतन राय, सूरज पोद्दार राम सरन राय, भुवनेश्वर राय,खेसारीलाल शर्मा, संजय पोद्दार, विपिन कुमार पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।