back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga हसन चौक के एपी ट्रेडर्स के मालिक स्टाफ के साथ गए हाबड़ा, स्टाफ होटल के कमरे में रखे बेग समेत 10 लाख कैश और चेक लेकर हो गया फरार

spot_img
spot_img
spot_img

संजय कुमार राय, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। अगर आप व्यवसाई हैं और अपने किसी स्टाफ पर बहुत भरोसा है तो सावधान हो जाए वरना आपको भारी कीमत चुकानी पर सकती है।

ऐसा ही एक मामला हसन चौक स्थित एपी ट्रेडर्स (कपड़ा दुकान) के मालिक अनीस कुमार के साथ घटना घटी है। करीब चार दिन पहले अनीस उपाध्याय दुकान संबंधी कपड़ा खरीदने के लिए अपने स्टाफ जुड़ावन सिंह मुहल्ला निवासी गणेश साह के पुत्र राजन के साथ हावड़ा गया था। वहां स्टेशन से उतरने के बाद अनीस ने एक होटल शिवम में एक कमरा बुक कराया जिसमें वह स्टाफ के साथ रुका।

यह भी पढ़ें:  Big News Alert! Darbhanga की किशोरी से हैवानियत, 9 दरिंदों ने किया Gang Rape

रात्रि के 11.20 बजे राजन ने रुपए से भरा बेग लेकर फरार हो गया। अनीस के मुताबिक उक्त बेग में नकद दस लाख रुपए के अलावे एक्सिस बैंक के पांच चेक क्रमशः 187107, 187109, 187110, 187111, 187112 थे। सभी लेकर फरार हो गया।

अनीस ने बताया कि राजन ने अपना फोन बंद कर लिया है। इस बाबत अनीश ने हावड़ा पुलिस को सूचना दी औरDarbhanga हसन चौक के एपी ट्रेडर्स के मालिक स्टाफ के साथ गए हाबड़ा, स्टाफ होटल के कमरे में रखे बेग समेत 10 लाख कैश और चेक लेकर हो गया फरार राजन के खिलाफ प्राथमिकी भाई दर्ज कराया है !अनीस ने कहा कि होटल के सीसीटीवी केमरा में भाई इसके पुख्ता प्रमाण है। अब स्थिति यह है कि नौकर और मालिक के परिवारों के बीच यहां भी तानातनी शुरू हो गई है। यहां के स्थानीय थाना को भी अनीश ने राजन का फोटो एवं सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है। दरभंगा पुलिस भी राजन की तलाश में जुट गई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें