संजय कुमार राय, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। अगर आप व्यवसाई हैं और अपने किसी स्टाफ पर बहुत भरोसा है तो सावधान हो जाए वरना आपको भारी कीमत चुकानी पर सकती है।
ऐसा ही एक मामला हसन चौक स्थित एपी ट्रेडर्स (कपड़ा दुकान) के मालिक अनीस कुमार के साथ घटना घटी है। करीब चार दिन पहले अनीस उपाध्याय दुकान संबंधी कपड़ा खरीदने के लिए अपने स्टाफ जुड़ावन सिंह मुहल्ला निवासी गणेश साह के पुत्र राजन के साथ हावड़ा गया था। वहां स्टेशन से उतरने के बाद अनीस ने एक होटल शिवम में एक कमरा बुक कराया जिसमें वह स्टाफ के साथ रुका।
रात्रि के 11.20 बजे राजन ने रुपए से भरा बेग लेकर फरार हो गया। अनीस के मुताबिक उक्त बेग में नकद दस लाख रुपए के अलावे एक्सिस बैंक के पांच चेक क्रमशः 187107, 187109, 187110, 187111, 187112 थे। सभी लेकर फरार हो गया।
अनीस ने बताया कि राजन ने अपना फोन बंद कर लिया है। इस बाबत अनीश ने हावड़ा पुलिस को सूचना दी और राजन के खिलाफ प्राथमिकी भाई दर्ज कराया है !अनीस ने कहा कि होटल के सीसीटीवी केमरा में भाई इसके पुख्ता प्रमाण है। अब स्थिति यह है कि नौकर और मालिक के परिवारों के बीच यहां भी तानातनी शुरू हो गई है। यहां के स्थानीय थाना को भी अनीश ने राजन का फोटो एवं सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है। दरभंगा पुलिस भी राजन की तलाश में जुट गई है।
You must be logged in to post a comment.