Darbhanga News | Kusheshwarsthan News | सीओ का आना बाबा की नगरी कुशेश्वरस्थान के लोगों को भा गया…जहां कुशेश्वरस्थान में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को कुशेश्वरस्थान थाना तथा तिलकेश्वर ओपी परिसर में अलग-अलग दोनों स्थानों पर जनता दरबार का आयोजन किया गया।
Kusheshwarsthan News | सीओ का आना रहा खास, पहले तो …
खास यह रहा कि नवनियुक्त सीओ गोपाल पासवान खुद विवादित जमीन को लेकर लगने वाले जनता दरबार में स्वंय पहुंचे। सबसे खास यह रहा कि पूर्व में सीओ के नहीं पहुंचने की याद लोगों को आ रही है और लोग इनकी मौजूदगी को पूरे इलाके के लिए सुखद बात मान रहे हैं जहां गंभीरता के साथ सीओ खुद आएं हैं पूर्व की तरह कोई राजस्व कर्मचारी को नहीं भेजा गया है। पहले नतीजा यह होता था कि विवादित भूमि वहीं उसी हाल में रह जाती थी…मगर आज अलग दिखा…
Kusheshwarsthan News | लोगों में जग गई आस, अब ऐसा होगा…खत्म होंगे हमारे विवाद
वर्तमान सीओ गोपाल पासवान तिलकेश्वर ओपी पहुंचकर विवादित मामले को निष्पादन के लिए पहुंचे इससे लोगों में काफी खुशी देखी गई कि अब जमीन सम्बंधित मामले का निष्पादन अविलंब होगा। कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं तिलकेश्वर ओपी प्रभारी शैलेश कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
Kusheshwarsthan News | 9 आवेदन, आपसी सहमति
इसमें सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि जनता दरबार कुल 9 आवेदन मिला। इसमें पूर्व के 7 तथा नया 2 में 3 मामले का निष्पादन किया गया। जो कि भिण्डुआ के काशिकान्त साहू बनाम बिलेट मुखिया, बगैर उदय कांत शर्मा बनाम श्यामलाल मुखिया बगैर, के मामले में दोनो पक्ष के आपसी सहमति तथा कागज़ातों को देखते हुए मामले को ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया।
Kusheshwarsthan News | कुशेश्वरस्थान अंचल के सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया
वही दूसरी ओर कुशेश्वरस्थान अंचल के सीओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि कुल आवेदन 11 में 7 मामले को निष्पादन की गई जिसमे मध्वन गाँव के दीपक यादव बनाम शिवजी यादव, खेतास कलना गांव के विधाता देवी बनाम विमला देवी, पिरौरी गांव के मनोज सिंह बनाम अमृत ठाकुर, महराजपुर गांव के प्रदीप नारायम सिंह बनाम शंकर राय, दरवेपुर गांव के रामविलाश मुखिया बनाम लक्ष्मी शर्मा, कछुआ गांव के अमरजीत शर्मा बनाम शांति देवी, तथा हिरणी गांव के मदन कुमार झा बनाम मोहन झा का मामले का ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया।