बिरौल, देशज टाइम्स। मिथिला विभूति पर्व समारोह की तैयारी शुरू हो गई है। पर्व का आयोजन पंद्रह नवंबर को होगा। इसकी तैयारी के लिए मां सती सेवा संस्थान ने आज बैठक करते हुए आगामी पर्व की तैयारी की रूपरेखा तैयार की।
जानकारी के अनुसार, मिथिला विभूति पर्व समारोह आगामी 15 नवंबर को है। इसको लेकर आज श्रीकृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल में तैयारी को लेकर संस्थापक विद्या भूषण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई।
इस आयोजन का उद्देश्य मिथिला एवं बिरौल के विभूति को स्मरित करते हुए आयोजन को केंद्रित किया जायेगा। विद्या भूषण राय ने बताया कि बिरौल में इस प्रकार के आयोजन से अगल-बगल के क्षेत्र में मिथिला के प्रति व्यापक रूप से जनचेतना जागृत होगी।
कार्यक्रम में मिथिला क्षेत्र के प्रख्यात गायक-गायिका, साहित्यकार, मैथिली सेवी एवं सांस्कृतिक परिधान को अक्षुण्ण रखते हुए सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सेमिनार हैं, जिसमें मिथिला के अतीत एवं वर्तमान और बिरौल जिला की मांग पर चिंतन मनन होगा।
उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन आयोजित की जायेगी जिसमें वरिष्ठ एवं युवा कवि – कवियत्री शामिल होंगे। उसके बाद सम्मान कार्यक्रम, उदघाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी। इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है।
कार्यक्रम इस प्रकार हैं :प्रात: 09 बजे – मिथिलाक सांस्कृतिक परिधान संग पाग शोभा यात्रा, 12 :00 बजे अपराह्न-सेमिनार, विषय:मिथिलाक अतीत आ वर्तमान एवं बिरौल जिलाक मांग, 03:00 बजे दोपहर-कवि गोष्ठी, 05:00 बजे सांझ-मंगलाचरण, 05 : 05 बजे अपराह्न : विशिष्ट अतिथि लोकनिक मंच पर स्वागत आ सम्मान, 05 : 20 बजे
अपराह्न : कार्यक्रम के दीप प्रज्ज्वलन संग विधिवत उदघाटन, 05 :30 बजे अपराह्न – स्वागत गीत,05: 45 बजे – संस्था के अध्यक्ष व सदस्य का भाषण, 06:00 बजे – अतिथि के 2 – 2 मिनट संबोधन, 06 :40 बजे – राम सिया विवाह नृत्य, 07 : 15 बजे से – सगरो राति सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।