दरभंगा | लहेरियासराय थाना में जप्त स्कूटी को पुलिस कर्मी के परिजन द्वारा चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
🔹 क्या है पूरा मामला?
- वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट स्कूटी सवार को पकड़ा गया।
- स्कूटी को थाना परिसर में जब्त कर खड़ा किया गया।
- अगले दिन जब मालिक स्कूटी लेने पहुंचे, तो वह वहां नहीं थी।
- बाद में स्कूटी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसे एक महिला पुलिस के पति चला रहे थे।
🔹 पुलिस की कार्रवाई
- सिटी एसपी ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
- जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
- थाना रिकॉर्ड में स्कूटी की जब्ती दर्ज नहीं थी।
🔹 स्कूटी दोबारा थाने लाई गई
- मामला वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष ने स्कूटी को दोबारा जब्त कर थाना परिसर में रखा है।
- पुलिस मालिक की पहचान और स्कूटी की वैधता की जांच कर रही है।
City SP ने बताया –
मामले का जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
--Advertisement--