Darbhanga News | ये है दरभंगा पुलिस… SSP Office के सामने… 80 चुटकी 90 ताल, रगड़ के खैनी मुंह में डाल…जहां एसएसपी कार्यालय के सामने चाय दुकान पर जो नजारा दिखा वह सोचने पर विवश करता है जहां कैदी के हाथ में रस्सी थमाकर खैनी लगाता सिपाही वायरल है…
Darbhanga News | हथकड़ी सहित कैदी के भाग जाने की खबर बहुत सुनी होगी आज हम आपको
दरभंगा से इस समय एक खबर वायरल है। देशज टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन खबर यही है कि आपने पेशी के लिए कोर्ट ले जाने दौरान हथकड़ी सहित कैदी के भाग जाने की खबर बहुत सुनी होगी आज हम आपको पुलिस की सुस्ती का जीता जागता उदाहरण दिखाने का प्रयास कर रहे है।
Darbhanga News | दरभंगा एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने की चाय दुकान पर
दरभंगा एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने की चाय दुकान पर एक बिहार पुलिस का सिपाही शराब पीने के दौरान गिरफ्तार एक युवक को कोर्ट में पेशी के लिए इसे हथकड़ी लगाकर तो क्या जरूर लेकिन वह हथकड़ी आरोपी ने खुद से पकड़ रखी थी और सिपाही जी खुद से खैनी लगाने में मस्त थे। इसका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
Darbhanga News | नवनिर्मित बाजितपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है
वीडियो में पकड़ा गया आरोपी बता रहा कि वह जिले नवनिर्मित बाजितपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसने शराब नही ताड़ी पकर अपने दरवाजे पर खड़ा था इस दौरान थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी भी एकदम से आश्वस्त करता कैमरे पर नजर आ रहा कि वह भागेगा नही क्योंकि उसे पहली बार ही नशे में गिरफ्तार किया गया पेशी के उसे कोर्ट से बेल मिल ही जायेगा।
Darbhanga News | कैदी भाग नही जाएगा तो तपाक से कहता नजर आ रहा कि ये नही भागेगा
वहीं उसे लेकर एसएसपी कार्यालय के सामने की चाय दुकान पर लेकर आये सिपाही भी कहता नजर आ रहा है वह अपने खाने के लिए खैनी लगा रहा है यह पूछने पर की इस तरीके से कैदी भाग नही जाएगा तो तपाक से कहता नजर आ रहा कि ये नही भागेगा। अब इस फ़ोटो और वीडियो से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है इतने पुलिस वाले के आस्वस्त रहने के कारण ही किए बार कैदी रस्सी सहित भागने में सफल हो जाते है बाद पुलिस उसे खोजने में अपना समय जाया करती है।
Darbhanga News | कैदी के हाथ में हथकड़ी लगा हुआ है और उसका रस्सी कैदी खुद अपने हाथ में लिए हुए है
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने एक चाय दुकान पर एएसआई कैदी के साथ बैठे हुए हैं। कैदी के हाथ में हथकड़ी लगा हुआ है और उसका रस्सी कैदी खुद अपने हाथ में लिए हुए है।
Darbhanga News | एएसआई खैनी लग रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
वहीं एएसआई खैनी लग रहे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं कैदी से एक आदमी बात करते हुए पूछ रहा है मौका मिलेगा तो भाग सकते हैं। कैदी जवाब देता है कि यदि भागना होता तो कल रात को हीं भाग गए होते। एएसआई ने बताया कि हम तो यहीं बगल में बैठे हैं कैसे भाग सकता है।
Darbhanga News | शराब के नशे में कैदी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में कैदी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था लेकिन चाय दुकान पर कैदी के साथ बैठकर चाय पी रहे थे। जबकि पुलिस वाले को मालूम है जिले में पुलिस को चकमा देकर कई कैदी अब तक फरार हो चुके हैं।