जाले, देशज टाइम्स। कुंवारी कन्याओं की ओर से निकली कलश शोभा यात्रा के साथ तीन दिवसीय गणपति गणेश उत्सव पूजा प्रारंभ हो गया।
नगर परिषद के शंकर चौक के गणेश मंदिर एवम गांधी चौक के पूजा पंडाल से निकली अलग-अलग 501 कन्याओं की ओर से निकली कलश शोभा यात्रा मानता जालेस्वरी मंदिर प्रांगण के पवित्र तालाब से जल लेकर संपूर्ण गांव की परक्रमा कर अपने-अपने पूजा स्थल पर पहुंच कर पवित्रजल को छिड़ककर पूजा स्थल को पवित्र कर दिया।
इस मौके पर संपूर्ण जाले बाजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जाले का हृदयस्थल शंकर चौक से गांधी चौक तक गणेश उत्सव की धूम प्रारंभ हो गया है। गणपति बाजार अवस्थित भगवान गणेश मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है।
वहीं, मंदिर के स्थाई भगवान गणेश प्रतिमा के बगल में भव्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। वहीं गांधी चौक स्थित विशाल पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणपति पूजा प्रारंभ हो गई है।
इस अवसर पर दोनों पूजा समितियां द्वारा संपूर्ण बाजार को मनमोहन ढंग से सजाया सवारा गया है। जगह जगह तोरण द्वार बनाए गए है, संपूर्ण बाजार पताखा ध्वज से पाट दिया गया है।
वहीं, दोनों पूजा स्थलों से हो रहे लाउडस्पीकर पर मंत्रोच्चारण एवम गणेश वंदना से वातावरण भक्तिमय बन गया है। दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है।
वहीं, दोघरा के बिशहर चौक के प्रांगण में विशाल आकर्षक पंडाल में गणपति प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ है। इसी तरह राढी बिहारी जोगियारा आदि गांवों में सार्वजनिक गणेश पूजा किया जा रहा है।