कुशेश्वरस्थान। दो संदिग्ध मौत पर तीसरे व्यक्ति ने खोला राज, कहा हमें बदनाम किया जा रहा है। कहा मुझे किया जा रहा है बदनाम।
जानकार बताते हैं कि दोनों मौत अलग-अलग दिन हुए हैं। और, कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे शराब से जोड़कर वायरल कर दिया है। जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
मरने वाले संजीत राय के दादा बताते हैं कि सब कुछ ठीक चल रहा था। 20 अगस्त को खाना खाकर संजीत घर से अपने डियूटी पर कुशेश्वरस्थान डाकघर गया और कुछ देर बाद ही उसके मौत की खबर आ गई। उसके दादा ने बताया कि संजीत डाकघर में रोज की तरह अपना कार्य कर रहा था तभी अचानक से वह गिर गया। जब तक वहां के कर्मी उसे उठाकर अस्पताल ले गये तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जो शराब पीने की बात है वह गलत है। अगर शराब से संजीत की मौत होती तो हम परिवार वाले किसी भी कीमत पर चुप नही बैठते।
वहीं, रविवार की सुबह कुशेश्वरस्थान में यादव टोला स्थित मृतक मिंटू के पिता प्रमोद राय बताते हैं कि गत चार दिनों से मिंटू को सीने में दर्द हो रहा था जिसका इलाज भी करा रहे थे। आज सुबह अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा हमलोग जल्दी से उसे डॉक्टर के पास ले ही जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।
प्रमोद राय ने ये भी बताया कि इटहर निवासी संजीत राय से मिंटू का कोई संबंध नही था लोग शराब से उसकी मौत को जोड़कर गलत अफवाह फैला रहे हैं।