दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवारा पंचायत क्षेत्र में सरकारी अस्पताल और प्लस टू विद्यालय की ज़मीन पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की पटना उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी। इसके बावजूद यह निर्माण कार्य जारी था, जिसके चलते उच्च न्यायालय ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी।
जांच टीम का विवादित स्थल पर निरीक्षण
गुरुवार को जिला जज की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने इस विवादित स्थल का निरीक्षण किया। इस टीम में सिंहवाड़ा सीओ, सिमरी थाना अध्यक्ष, अमीन और हल्का कर्मचारी दस्तावेज के साथ मौजूद थे। जांच टीम के काफिले को देख कर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई।
उच्च न्यायालय का आदेश और शोकांज
इस मामले में पटना उच्च न्यायालय के जस्टिस संदीप कुमार की एकल पीठ ने दरभंगा डीएम, सिंहवाड़ा सीओ, और सिमरी थाना अध्यक्ष को शोकांज भी किया था। साथ ही, न्यायालय ने 17 जनवरी तक इन अधिकारियों से जवाब भी तलब किया है।
जांच टीम द्वारा की गई पूछताछ
जांच टीम ने स्थानीय थाना अध्यक्ष और ग्रामीणों से भी पूछताछ की। टीम का उद्देश्य भौतिक स्थिति से संबंधित जांच रिपोर्ट तैयार करना था।
निष्कर्ष:
इस मामले में उच्च न्यायालय की आदेश की अवहेलना होने के बावजूद सरकार द्वारा निर्माण कार्य जारी रखने से विवाद और जटिलताएं बढ़ी हैं। जांच टीम के निरीक्षण से यह उम्मीद जताई जा रही है कि स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा की जाएगी।