कुशेश्वरस्थान पूर्वी, देशज टाइम्स। गणेश चतुर्थी को लेकर प्रखंड के हरिनाही गांव श्री-श्री 108 गणपति युवा पूजा समिति की ओर से कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली।
इस दौरान मंगलवार को गाजे बाजे के साथ 501 कलश यात्रियों ने पूजा स्थल से पांव पैदल नगर भ्रमण करते हुए उसड़ी घाट स्थित कोशी कमला के संगम तट से पंडित त्रिलोक नाथ झा की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगल कलश में पवित्र जल भरकर वापस पूजा मंडप पर कलश को विधिवत स्थापित किया।
पूजा के मुख्य यजमान रवि राय व उनकी धर्म पत्नी को पंडित श्री झा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा सुरु कराया गया। वहीं, इस दौरान जदयू विधायक अमन भूषण हजारी, गौरव कुमार राय, पूर्व मुखिया सीताराम राय, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि कैलाश साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उदघाटन किया।
इसके बाद, पूजा कमेटी सदस्यों की ओर से उपस्थित विधायक एवं गणमान्य लोगों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग एवं चादर से सम्मानित किया।
कमेटी के कार्यकर्ता बोएलाल राय एवं अभिषेक राय ने बताया कि 21 सितंबर तक गणपति पूजनोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजन के लिए झूला भी लगाया गया है।
मौके पर सरपंच प्रतिनिधि खुसर मुखिया, बलराम मुखिया, पैक्स अध्यक्ष रुद्र नारायण यादव, अवधेश यादव, चंद्रकिशोर मुखिया, विशेश्वर राय गणेश यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।