बेनीपुर,सतीश चंद्र झा। पथ निर्माण विभाग के बेनीपुर प्रमंडल कार्यालय की ओर से विभिन्न पथों में लगाए गए मार्गदर्शिका आम राहगीरों को दिग्भ्रमित कर रहा है।
इस मार्ग निर्देशिका को देखकर इस मार्ग में कौन सा गांव कहां अवस्थित है जिसका अभियंताओं को खुद कोई अनुभव नहीं होना दर्शाता है।
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण बेनीपुर बिशनपुर पथ के राम जानकी मंदिर चौक पोहद्दी में लगे मार्क निर्देशिका से स्पष्ट होता है। वहां से मात्र महिनाम की दूरी दक्षिण के दिशा में 1 किलोमीटर है। वही जयंतीपुर की दूरी पूर्व की दिशा में 1 किलोमीटर पर स्थित है।
लेकिन इनके मार्गदर्शिका से देखकर आम लोग सही जगह पहुंचने के बजाय बाहरी राहगीर राह भटक जाते हैं। इसका मूल कारण अभियंताओं के अनुभवहीनता ही है। उनकी ओर से लगाए गए मार्ग निर्देशिका में जहां पोहद्दी 0 किलोमीटर होनी चाहिए, वहां से पोहद्दी गांव की दूरी 2 किलोमीटर दक्षिण दिखाई गई है।
वहीं, महिनाम की दूरी भी उक्त स्थल से 2 किलोमीटर दूर दक्षिण ही बताई गई है एवं जयंतीपुर के बजाय जयंतापुर की दूरी 2 किलोमीटर दर्शाई गई है। इस संबंध में पूछने पर उक्त पथ के सहायक अभियंता चेतन आनंद बताते हैं कि सड़क में मार्गदर्शिका लगाना अभियंता का काम नहीं है। यह काम तो संवेदक का है।