सतीश चंद्र झा। Darbhanga News|Benipur News| हर घर के ताले हैं अपराधियों के निशाने पर…10 दिनों से ताबड़तोड़ चोरी बेनीपुर प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में आए दिन चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरी की घटनाएं से भयाक्रांत (Theft again in Benipur, Darbhanga, theft happening continuously for ten days) लोगों को चिंता सता रही है कि कब रात में किसके घर का ताला टूट जाए कहना मुश्किल है। ऐसा ही घटना पिछले दो-तीन सप्ताह से इस क्षेत्र में देखने को मिल रही हैं।
Darbhanga News|Benipur News|दस दिनों से धेरुख, बेलौन, मकरमपुर के बाद बीती रात बलनी गांव
जानकारी के अनुसार, बीते करीब दस दिनों से धेरुख, बेलौन,मकरमपुर के बाद बीती रात क्षेत्र के बलनी गांव में अज्ञात चोरों ने तीन लोगों के बंद दस कमरों के ताले तोड़कर नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात उड़ा ले गए।
Darbhanga News| Benipur News| पूर्व सरपंच के पुत्र बैधनाथ झा के बंद तीन कमरों
जानकारी के मुताबिक बलनी निवासी सह पूर्व सरपंच का पुत्र बैधनाथ झा के बंद तीन कमरों का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर आलमीरा को तोड़ते हुए तीस हजार नगद राशि सहित सोने का एक मंगलसूत्र,कान का झुमका एंव अंगूठी लेकर चंपत हो गए। बाकी सामान को इधर से उधर बिखेर दिया। जबकि मदन कुमार झा के घर में भी तीन बंद कमरे के ताले तोड़कर चोर ने घुसकर ट्रंक आलमीरा तोड़कर सामान को बिखेर दिया लेकिन उनके घर में चोरों को निराशा ही हाथ लगी न राशि मिली न ही जेवरात मिला।
Darbhanga News| Benipur News| कुछ भी सामान चोर के लिए नहीं था
उसी गांव के राम शोभित झा के बंद चार कमरे के चोर ने ताले तोड़कर घर के अंदर तो गया, लेकिन ट्रंक के ताले तोड़े गए। आलमीरा को लोकर तोड़ा गया। लेकिन, कपड़े के अलावा कुछ भी सामान चोर के लिए नहीं था, जो चोरी करते। घटना को लेकर बलनी निवासी बैद्यनाथ झा ने थाना में रविवार को आवेदन दिया।
Darbhanga News| Benipur News| थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने बताया
आवेदन मिलते ही बहेड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तथा लोगों से पुछताछ भी किया। इधर, थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ने पूछने पर बताया कि चोरी कि घटनाएं कि जानकारी मिली है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
Darbhanga News| Benipur News| 28 जून से लेकर छह जुलाई कि रात तक आधा दर्जन घरों में चोरों ने
जानकारी के अनुसार, हाल फिलहाल में 28 जून से लेकर छह जुलाई कि रात तक आधा दर्जन घरों में चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। जानकारी के मुताबिक 20 जून की रात धेरुख निवासी किशोर कुमार के घर से नकद सहित आठ लाख की चोरी। बेलौन के सुरेश झा के घर से 50 हजार नकद सहित लाखों रुपए की जेवरात चोरी।
Darbhanga News| Benipur News| सिर्फ एफआईआर
5 जुलाई की रात मकरमपुर निवासी कृष्ण कुमार झा के घर में हजारों रुपए नगद सहित आभूषण तथा बीती रात में बलनी गांव में बैद्यनाथ झा, मदन झा एंव राम शोभित झा के घरों में चोरों ने उत्पात मचाकर आराम से चलते बने। लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज कर अपने दायित्व से इतिश्री कर ली हैं। एक भी घटना का आज तक ना तो उद्भेदन हो सका है और ना ही कोई समान बरामद हो सकी है।