सतीश झा। Darbhanga News: आध्यात्मिक चोर: ये चोरी नहीं, है सीनाजोरी, तीन घरों में घुसे अपराधी, तोता, लड्डू गोपाल के साथ लाखों की संपत्ति साफ । जहां, बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी कि घटना रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। चोरों ने बीती रात पुन: एक बार फिर बलनी एवं धरौड़ा में चोरी कि घटना का अंजाम दिया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
बलनी और धरौड़ा गांव में तीन लोगों के घरों के बंद चार कमरे
थाना क्षेत्र के बलनी एंव धरौड़ा गांव में तीन लोगों के घर के बंद चार कमरे के ताले तोड़कर 15 हजार रुपए नकदी लाखों रुपए मुल्य के आभूषण अपराधियों ने चोरी कर फरार हो गए। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों के अनुसार बलनी गांव के दिलीप कुमार झा उर्फ झपसू के बंद दो कमरे की ताले तोड़कर 15 हजार नकदी सहित लगभग साढ़े सात लाख के आभूषण चोर ने उड़ाया।
पीड़ित दिलीप ने बताया
पीड़ित दिलीप ने बताया कि दरवाजा पर सोए थे। अपराधियों ने गेट के अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जिस कमरे में महिलाएं सोयी हुई थीं, उन दोनों कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर दो बंद कमरे के ताले तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी एंव ट्रंक को तोड़कर उसमें रखे नकद 15 हजार रुपए सहित सभी सोने का आभूषण चोर ने चोरी कर लिया।
चोर जाते-जाते पालतू तोता, लड्डू गोपाल भगवान भी अपने साथ ले गए
उन्होंने बताया कि चोर जातें जाते पालतू तोता एंव लड्डू गोपाल भगवान भी अपने साथ ले गए। दिलीप ने बताया कि सुबह चार बजे जब नींद टुटी तब घटना कि जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि सोने की चैन तीन, कान के बाली तीन,कान के टाप्स एक जोड़ी, मनटीका सेट एक, अंगूठी दो,नथिया एक, पांच अठन्नी करीब ढ़ाई भर, चांदी के सिक्के 21पीस,एंव 15 हजार नकदी रुपए भी चोर ने चोरी कर ली है।
धरौड़ा गांव में पिंटू राय, धरौड़ा के ही भरत राम के घर में
इसके अलावा धरौड़ा गांव में पिंटू राय के घर में चोरों ने अपना हाथ साफ किया। घर से चोरों ने करीब 50 हजार के आभूषण उड़ाए, जबकि धरौड़ा के भरत राम के बंद घर के एक कमरा का ताला तोड़कर मनटीका, झुमका पायल ,डरकस एंव कीमती बर्तन भी चोर ने चोरी कर फरार हो गए।
थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया
जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के अंदर बहेड़ा,डखराम,बलनी एंव धरौड़ा गांव में चोर ने चोरी कि घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्र कान्त गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले कि जांच कर रही है। चोरी के सभी मामले को शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।