back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Crime News | Singhwara Crime News | सिंहवाड़ा के कटासा Bharat Jewelers में चोरी का पर्दाफाश, कई अपराधी धराए, सामान बरामद, Kathaliya बाइक चोरी कांड का भी खुलासा, बाइक बरामद

दरभंगा पुलिस। इस चेहरे में अब आप अपना अक्स देख सकते हैं। अपराध करने वाले धीरे-धीरे बाज आएंगें। यह खुलासा इसी का फलसफा है। साथ में पढ़िए पूरी लिस्ट, जहां दरभंगा जिला बल के पुलिस पदाधिकारियों को थाना और प्रतिष्ठानों में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है...पूरी लिस्ट के साथ -साथ, चोरी की परत खोलते दरभंगा पुलिस के जाबांज सदर एसडीपीओ अमित कुमार। साथ में, सिंहवाड़ा के नए थानाध्यक्ष मनोज कुमार....इस पुलिस में ताकत बड़ी है...

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Darbhanga Crime News | Singhwara Crime News | सिंहवाड़ा के कटासा Bharat Jewelers में चोरी का पर्दाफाश, कई अपराधी धराए, सामान बरामद, Kathaliya बाइक चोरी कांड का भी खुलासा, बाइक बरामद। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने किया खुलासा। सिंहवाड़ा के नए तेज-तर्रार थानाध्यक्ष मनोज कुमार का एक्शन…पढ़िए पूरी खबर, कैसे सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने किया पूरे मामले का त्वरित खुलासा…

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | दरभंगा पुलिस एक्शन में है। इसके साथ ही थाना स्तर पर भी अपराध के लगाम कसे जा रहे।

दरभंगा पुलिस एक्शन में है। इसके साथ ही थाना स्तर पर भी अपराध के लगाम कसे जा रहे। अपराधी सलाखों के पीछे धकेले जा रहे। आपराधिक कांडों का पर्दाफाश हो रहा है।

हर दिन नया खुलासा हो रहा है। यह सब, नए पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्‌डी के आने के बाद ताबड़तोड़ तरीके से हो रहा है। इसी का परिणाम है कि अपराधियों पर लगाम लगाने की तीव्रता में इजाफा हुआ है। ताजा मामला, सिंहवाड़ा कांड से जुड़ा है।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | सिंहवाड़ा प्रखंड का कटासा। यह कटासा, सिंहवाड़ा थाना से महज करीब तीन से चार या उससे भी कम किमी की दूरी पर है

जानकारी के अनुसार, सिंहवाड़ा प्रखंड का कटासा। यह कटासा, सिंहवाड़ा थाना से महज दो से तीन किमी की दूरी पर है। यहां का बाजार काफी सजने लगा है। विस्तार ले रहा है। यही है, भरत ज्वेलर्स। यहीं से आगे का रास्ता निकलता है कटहलिया। इन्हीं दोनों जगहों पर अपराधियों ने अपनी धमक दिखाई थी।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | कटासा चौक के भरत ज्वेलर्स में बीते रविवार की देर रात अपराधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था

कटासा चौक के भरत ज्वेलर्स में बीते रविवार की देर रात अपराधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, कटहलिया से अपराधियों ने दो बाइक उड़ा लिए थे। अब पुलिस का एक्शन देखिए। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने इसका खुलासा करते जो जानकारी दी, वह दरभंगा और सिंहवाड़ा पुलिस की सजगता का सीधा प्रमाण है।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष नए तेज-तर्रार मनोज कुमार ने अपनी टीम पीएसआई विक्रांत यादव और सतीश कुमार के साथ मिलकर टेक्निकल टीम के सहयोग से

जहां, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष नए तेज-तर्रार मनोज कुमार ने अपनी टीम पीएसआई विक्रांत यादव और सतीश कुमार के साथ मिलकर टेक्निकल टीम के सहयोग से अपराधियों का पीछा करना शुरू किया। नतीजा सामने है, पुलिस ने भरत ज्वलेर्स से चोरी गई जेवरातों को बरामद कर लिया है।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | ये गई थी चोरी, यही हुआ बरामद, ये धराए…सिंहवाड़ा, कटासा, सिमरी…

इसमें, चांदी का बुंदिया, लॉकेट तैयार करने वाला नक्काशी करता फार्मा, ताबिज,, बिछिया, इसके अलावे कुछ आधुनिक डिजाइन के आर्टिफिशियल जेवरातों के साथ  अंगूठी के साथ अपराधी को दबोच लिया है। अपराधी कोई और नहीं, सिंहवाड़ा के ही बेचन सहनी के पुत्र लाल कुमार, कटासा के रामजस महतो के पुत्र पप्पू महतो और सिमरी के अरशद समेत दो अन्य नाबालिग हैं।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | बाइक भी चली गई थी कटहलिया से चोरी

जानकारी के अनुसार, आठ-नौ फरवरी की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटासा बजार के भरत ज्वेलर्स दुकान में। वहीं, नौ फरवरी की रात दो व्यक्तियों के घर के बाहर लगे दो मोटर साइकिल एक पैसन प्रो और दूसरा एक स्पलेंडर की चोरी हो गई थी।

इस संबंध आवेदक के लिखित आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में कांड सं-14/24, दि.10.02.24, कांड सं0-16/24, दि.-11.02.24 एवं कांड सं.-17/24. दि0-11.02.24 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकि शाखा के सहयोग से उक्त तीनों कांडों का सफल उदभेदन किया गया हैं।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | इनकी गिरफ्तारी, इनका लगाया जा रहा पता आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार लोगों में लालबाबू कुमार उर्फ बागी उम्र 21 वर्ष, पे.-बेचन सहनी, सा.-सिंहवाड़ा, थाना-सिंहवाड़ा, दूसरा. पप्पू महतो उम्र 27 वर्ष पे.- रामजस महतो, सा.-कटासा, थाना-सिंहवाड़ा, तीसरा, मो. अरसद उम्र 25 वर्ष पे.-मो. अबीद, सा.-सिमरी, थाना-सिमरी एवं अन्य दो विधि विरुद्ध बालक अपराधिक इतिहास पाता किया जा रहा हैं।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | बरामदगी में कई चीजें

इनके पास से बदामदगी में, पैशन प्रो मोटर साइकिल रजि० बीआर-06 एक्स-9767, स्पलेन्डर मोटर साइकिल रजि. बीआर-07 ए० वाई-7838 3. चांदी का छोटा-छोटा कटिंग एवं लॉकेट बनाने वाला फार्मा, चोरी गई चांदी जैसा ताबीज, बिछिया, मोती का माला और आर्टिफिशियल गहना, अंगूठी का। पत्थर, सोना-चांदी का गहना बनाने वाला अप्टिकल इत्यादि।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | रेड में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के अलावे ये थे शामिल

वहीं, छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों में, पुनि-सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंहवाड़ा,  प्रपुअनि विक्रांत कुमार, सिहवाड़ा। प्रपुअनि सतीश यादव, सिंहवाड़ा। साथ में, तकनीकि शाखा के कर्मी एवं सिंहवाड़ा थाना के सशस्त्र बल।

Darbhanga Crime News| Singhwara Crime News | ये हैं पुलिस पदाधिकारी जिन्हें थाना/प्रतिष्ठान में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है…पढ़िए पूरी लिस्ट

दरभंगा जिला बल के निम्नांकित पुलिस पदाधिकारियों को थाना/प्रतिष्ठान में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पदस्थापित किया जाता है। पढ़िए पूरी लिस्ट…

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -