सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के धेरूख वार्ड 29 में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो लोगों के बंद घरों में ताले तोड़कर नगद 3 लाख पचास सहित करीब साढ़े छः लाख के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। एक सप्ताह के (Theft from two houses in Benipur, Darbhanga) अंदर चोर चोरी कि दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रमण कुमार झा के बंद घर में चोरों ने छः कमरे में लगे ताले को तोड़ते हुए अंदर घुसकर आलमारी एंव ट्रंक के ताले तोड़कर नगद तीन लाख पचास हजार रुपए एवं करीब साढ़े छः लाख के जेबरात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। वहीं दूसरे घर को भी चोर ने निशाना बनाते हुए नरेश झा का घर का भी एक बंद कमरे का ताला तोड़कर जेवरात चोरी कर लिया है। घटना को लेकर बहेड़ा थाना में रमण कुमार झा ने शनिवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है।
दिए आवेदन में कहा गया है कि मैं और मेरा परिवार 12 जुलाई कि शाम एक शादी समारोह में इसी थाना क्षेत्र के धरौड़ा गया था जब 13 जुलाई कि सुबह तीन बजे घर पहुंचा तो मैन गेट का ताला टुटी हुई थी।घर के अंदर गया तो सभी घरों के ताले टूटे हुए थे।
उन्होंने बताया कि मैं अपने पुत्री की शादी के लिए घर में रुपए रखे थे चोर ने आकर सब कुछ ले गया । इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि धेरूख गांव में रमण कुमार झा एंव नरेश झा के घर में चोरी हुई है आवेदन मिले हैं। एफआईआर दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।