
जाले, दरभंगा। कछुआ पंचायत के वार्ड पांच, छह और सात स्थित मलिकपुर गांव में बीती रात तीन अलग-अलग घरों में चोरी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने तोड़ा गोदरेज और ट्रंक
वार्ड पांच: गुलाब सहनी के पुत्र राकेश सहनी के बंद कमरे का ट्रंक बक्सा तोड़ा गया।
चोरी का माल: सोने का नाक छक, कान के टॉप्स और मंगलसूत्र।
अनुमानित कीमत: लगभग डेढ़ लाख रुपए।
चोरी ऐसे हुई कि घर में सो रहे लोग जागे नहीं।
वार्ड छह: सुरेंद्र शर्मा के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया।
घर में सो रहे किसी व्यक्ति की नींद चोरी की आवाज सुनकर खुली।
चोर ने बच्चे से पानी मांगा और फिर दीवार फांदकर फरार हो गया।
वार्ड सात: शोभाकांत मिश्र की पत्नी सुधा मिश्र के घर का गोदरेज ताला तोड़ा गया।
चोरी का माल: बीस चांदी के सिक्के, सोना और 50 हजार रुपए नकद।
पीड़िता दूसरे कमरे में सो रही थी और पंखे की आवाज के कारण चोरी का पता नहीं चला।
दरभंगा पुलिस की करवाई
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तहकीकात शुरू कर दी है।
चोरी के मामले में सभी घरों की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है।