प्रभास रंजन। Darbhanga | जिले में मोबाइल चोरी और लूट की घटनाओं पर नकेल कसते हुए नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 47 चोरी के मोबाइल और एक लैपटॉप के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
👉 नगर थाना कांड संख्या 186/24 के तहत हुई इस कार्रवाई में वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने दिनेश महतो को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
👉 पूछताछ के दौरान दिनेश ने एक मोबाइल दुकानदार का नाम उजागर किया, जिसने चोरी के फोन खरीदे थे।
👉 इसके बाद दुकान पर छापेमारी कर 46 अन्य मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ दिनेश कुमार आनंद, पिता: सीताराम महतो, निवासी मुफ्ती मोहल्ला लालबाग, थाना कोतवाली, जिला दरभंगा।
2️⃣ राहुल कुमार बैठा, पिता: नंद किशोर बैठा, निवासी खपरपुरा, थाना मोरो, जिला दरभंगा।
क्या बरामद हुआ?
📌 47 चोरी के मोबाइल
📌 01 लैपटॉप
👉 पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
👉 बिहार क्राइम अपडेट के लिए पढ़ते रहें DeshajTimes.com