Darbhanga News| लहेरियासराय शिवसागर मोहल्ले में 14 लाख के जेवर+2 लाख कैश=16 लाख की भीषण चोरी, CCTV monitoring भी नहीं आया काम। जहां, दरभंगा में चोरी की फिर से बड़ी वारदात हुई है। यानि, बंद घरों की तलाश में यहां अपराधी घूम रहे हैं, जैसे ही कहीं कोई खाली घर मिला। इत्मिनान से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे।
Darbhanga News| ताजा मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र का
ताजा मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है। यहां के शिवसागर मोहल्ला में दिव्यानंद झा के बंद घर से चौदह लाख के आभूषण समेत दो लाख रुपए की भीषण चोरी को अपराधियों ने अंजाम दिया है। जहां,
Darbhanga News| लगातार सीसीटीवी से मॉनिटरिंग भी नहीं आया काम
गृह स्वामी दिव्यानंद झा ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह 23 जुलाई को शिवसागर मोहल्ले स्थित अपने घर से शाम साढ़े चार बजे सभी परिवार भोपाल चले गए। घर में कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह लगातार मोबाइल से घर में लगे सीसीटीवी से निगरानी करते रहे। यह क्रम 27 जुलाई तक चला। लेकिन, जब उन्होंने 28 जुलाई की सुबह 9:00 बजे मोबाइल से अपने घर के फोटोस को चेक किया तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
Darbhanga News| अलमारी का लॉकर तोड़कर बड़ी चोरी
दिव्यानंद झा ने कहा कि इसके बाद उन्होंने पिताजी के माध्यम से जानकारी कराई तो पता चला कि अलमारी का लॉकर टूटा है। सोलह पुराने चांदी के सिक्के,आठ जोड़े चांदी के पायल,आठ जोड़े बिछिया, दो डरकस, वही सोने के आभूषणों में दो सेट गले का हार, चार जोड़े कान वाली, नौ जोड़ी नाक की वाली, चार अंगूठी, चार चूड़ी, दो गले की चेन, तीन हनुमान जी का लॉकेट की चोरी हो गई है। इसमें उनकी पत्नी का आठ लाख का गहना और मां की छह लाख के गहने वही अलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद अपराधी लेते गए।
Darbhanga News| लहेरियासराय थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
मामले को लेकर लहेरियासराय थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोरी की सामान समेत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।