
दरभंगा में पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के बाद अब पटना में BJP–Congress आमने-सामने! ऑफिस में घुसे कार्यकर्ता, तोड़फोड़-मारपीट से मचा बवाल। पटना में सियासी जंग! BJP-कांग्रेस की हिंसक भिड़ंत, दोनों तरफ से बरसे पत्थर।@पटना,देशज टाइम्स।
गेट तोड़कर कांग्रेस ऑफिस में घुसी BJP!
मोदी पर अभद्र टिप्पणी से भड़की सियासत – पटना में कांग्रेस-BJP भिड़ंत, पत्थरबाज़ी से तनाव। गेट तोड़कर कांग्रेस ऑफिस में घुसी BJP! जमकर मारपीट-पत्थरबाज़ी, सियासत में हड़कंप। मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं! पटना में BJP का उग्र प्रदर्शन, कांग्रेस के साथ झड़प। कांग्रेस ने कहा ‘राजनीतिक नाटक’, BJP बोली ‘मां का अपमान’ – पटना में हिंसक टकराव।@पटना,देशज टाइम्स।
पटना में BJP-कांग्रेस भिड़ंत : ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और पत्थरबाज़ी
पटना, देशज टाइम्स। दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी ने बिहार की राजनीति में भारी बवाल खड़ा कर दिया है। इसी मुद्दे पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, जो अचानक हिंसक झड़प में बदल गया।
गेट तोड़कर ऑफिस में घुसे कार्यकर्ता
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस दफ़्तर का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान मारपीट, तोड़फोड़ और पत्थरबाज़ी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी सूचना है।
नेताओं के तीखे बयान, मंत्री संजय सरावगी ने जानिए क्या कहा
भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि “बिहार का हर बेटा मां के अपमान का जवाब कांग्रेस को देगा। यह अपमान बर्दाश्त नहीं होगा और कांग्रेस को जनता करारा जवाब देगी।”
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. आशुतोष ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा “मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रही है और सत्ता में बैठे लोग जानबूझकर टकराव को बढ़ावा दे रहे हैं।”
मंत्री संजय सरावगी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “ये कांग्रेस की गुंडागर्दी है। 2005 वाला बिहार फिर से लाने की कोशिश हो रही है, लेकिन यह NDA का बिहार है। हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं।”
CM नीतीश और ललन सिंह ने की तीखी निंदा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। दरभंगा में हुई कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कड़ा विरोध जताया है।
नीतीश कुमार का ट्वीट: “अत्यंत अशोभनीय”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा: “दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व. माता जी के विरुद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।”
ललन सिंह का तीखा हमला: “सड़क छाप लफंगों जैसा व्यवहार”
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी इस घटना की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा:
“राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की दरभंगा रैली में प्रधानमंत्री जी की मां को लेकर जिस प्रकार की गाली-गलौज की गई, वैसा व्यवहार सिर्फ सड़क छाप लफंगों के जमात ही कर सकते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि यह आचरण लालू-राबड़ी राज (1990-2005) की याद दिलाता है, जब मर्यादा और अनुशासन पूरी तरह समाप्त हो गया था।
कांग्रेस-राजद पर आरोप: “फिर जंगलराज लेने की कोशिश”
ललन सिंह ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ऐसे लोगों को मंच देकर बिहार को फिर से जंगलराज की ओर धकेलना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास और सम्मान का रास्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देख रही है।
साथ ही उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अपने समर्थकों के इस अमर्यादित कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
कांग्रेस और राजद की वोटर अधिकार यात्रा इन दिनों बिहार में चल रही है। इसकी अगुवाई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। बुधवार को यह यात्रा दरभंगा पहुंची थी, जहां कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया।
चुनावी सरगर्मी में गरमाई राजनीति
बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही यह टकराव राज्य की राजनीति को और गरमा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे को भावनात्मक अपील में बदलने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस इसे सिर्फ राजनीतिक नाटक बता रही है।