प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स – 11 केवी फीडर संख्या 01 में तार बदली (conductor replacement) के कार्य को लेकर 25 अप्रैल 2025, दिन शुक्रवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
बिजली विभाग के अनुसार, यह कार्य सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चलेगा, जिसके दौरान 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र डीएमसीएच से निकलने वाली 11 केवी फीडर संख्या 01 की न्यू सर्जिकल बिल्डिंग से जंफर खोलकर मरम्मती कार्य किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बाधित
गन्दी बस्ती
गुरुकुल स्कूल
पोस्टमार्टम ऑफिस
डीएमसीएच प्राचार्य कार्यालय
मेदांता एमआरआई
पुराना सर्जिकल भवन
मेडिसिन वार्ड
भंसा घर (DMC&H परिसर में)