
दरभंगा, देशज टाइम्स। 2 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ट्रांसफॉर्मर स्थापना व ट्री ट्रिमिंग का काम चलेगा। जरूरी काम निबटा लें। क्योंकि, 2 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11 केवी पंडासराय PSS से निकलने वाली जनरल फीडर लाइन पर मरम्मती कार्य किया जाएगा। इस दौरान करीब 2 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली बाधित रहने का कारण
ट्री ट्रिमिंग का कार्य, खजासराय बांध पर नया ट्रांसफॉर्मर लगना है।
प्रभावित क्षेत्र
लहरी टोला, हाजमा चौक, खजासराय, खराजपुर, पंडासराय आदि