Darbhanga News। दरभंगा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी जानकारी है। जहां दो अगस्त को 10.00 बजे पूर्वाह्न से 5.00 बजे अपराह्न तक 33/11kv पंडासराय pss से निकलने वाली जेनरल फीडर में पंडासराय ब्रह्मस्थान स्थित (There will be no electricity in many areas of Darbhanga from 10 am to 5 am on August 2) ट्रांसफार्मर से निकलने वाले एलटी केबल में बॉक्स फिटिंग एवं सर्विस कनेक्शन शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 200 केवी ब्रह्मस्थान ट्रांसफार्मर का लाइन बंद रहेगा।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
साथ ही, ब्रह्मस्थान स्थित 315 केवीए ट्रांसफार्मर पर लोड दिया जाएगा। इसके लिए इस बीच एक घंटे के लिए जनरल फीडर बंद रहेगा। प्रभावित होने वाले क्षेत्र पंडासराय, केएम टैंक, बिचला टोला, लहरी टोला, खाजासराय, खराजपुर,हाजमा चौक, पालीराम चौक, गुदरी मार्केट इत्यादि है।