प्रभास रंजन। Darbhanga। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक पर एक पान-गुटखा और तंबाकू की दुकान में गांजा बेचे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर गांजा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
🔍 सुबह से देर शाम तक बिक रहा था गांजा
स्थानीय लोगों के अनुसार, हर दिन सुबह से देर रात तक दुकान पर सिगरेट में भरा हुआ गांजा खुलेआम बेचा और पिया जाता था। इस वजह से चौक से गुजरने वाले राहगीर नाक बंद कर वहां से निकलते थे, लेकिन कोई भी इसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
👮 पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कमर्शियल चौक स्थित दुकान में गांजा बेचा जा रहा है। शुक्रवार की शाम गश्ती दल ने छापेमारी कर 48 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
📌 गिरफ्तार आरोपी:
👤 राम किशोर पूर्वे, पिता स्व. सूरज नारायण पूर्वे
📍 निवासी: बेलवागंज, थाना लहेरियासराय
⚖ आगे की कार्रवाई जारी
👉 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।
👉 पुलिस यह भी खंगाल रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल है।
➡ कमर्शियल चौक जैसे व्यस्त इलाके में खुलेआम गांजा बिक्री होने से आम लोग परेशान थे। अब पुलिस की कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगेगी।