
जाले में आज 11 घंटे बिजली गुल! पावर हाउस रखरखाव से सुबह 8 से शाम 7 तक कटौती। बड़ी खबर: जाले प्रखंड में दिनभर रहेगी बिजली कटौती – जानिए कब तक रहेगा असर। सुबह 8 से शाम 7 बजे तक अंधेरे में रहेगा जाले! पावर हाउस में रखरखाव का काम।विभाग ने कहा – जरूरी काम समय से पहले निपटा लें@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
जाले पावर हाउस में रखरखाव कार्य, 11 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
जाले, देशज टाइम्स | बिजली आपूर्ति बाधित — जाले प्रखंड के 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र (Power House) में कल दिनांक 02 सितंबर 2025 को क्षमता विस्तार एवं आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सुबह 8 से शाम 7 बजे तक बिजली कटौती
बिजली विभाग के अनुसार, कार्य के दौरान सुबह 08:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक (लगभग 11 घंटे) बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आपूर्ति बाधित पंचायतों की पूरी लिस्ट देखिए… नगर परिषद जाले, सहसपुर पंचायत, जोगियारा पंचायत, गर्री पंचायत, काजी बहेड़ा पंचायत, दोघरा पंचायत, रेवढ़ा पंचायत, कतरौल बसंत पंचायत, राढ़ी पश्चमी पंचायत (आंशिक भाग)।
उपभोक्ताओं से अपील
विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना आवश्यक कार्य समय से पहले पूरा कर लें और धैर्य बनाए रखें। जैसे ही रखरखाव और क्षमता विस्तार कार्य पूरा होगा, बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल कर दी जाएगी।