
Darbhanga Power Cut Alert | दरभंगा अलर्ट! 27 अगस्त को कई इलाकों में बिजली रहेगी बंद –27 अगस्त को घंटों रहेगी लाइट गुल! दरभंगा के इन इलाकों में कटेगी बिजली-दरभंगा में 3 जगहों से बंद रहेगी 11kv सप्लाई – जानिए आपके इलाके पर असर होगा या नहीं। दरभंगा में बुधवार को 3 फीडर बंद रहेंगे! देखिए पूरी लिस्ट@दरभंगा-देशज टाइम्स।
Darbhanga Power Cut Alert : 27 अगस्त को कई इलाकों
में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, जानिए कब-कहां होगा कटौती
दरभंगा। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि 27 अगस्त 2025 को शहर के कई इलाकों में सुरक्षा कार्य (maintenance work) के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने इसके लिए समय-सारणी और प्रभावित क्षेत्रों की सूची जारी की है।
बेला PSS से जुड़े इलाके
सुबह 10 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक। कटहलवारी फीडर एवं इमरजेंसी फीडर बंद रहेंगे। प्रभावित क्षेत्र: बेला, परमेश्वर चौक, बाघमौर, बेला मोड़, PTC, श्यामा रेजिडेंसी, कटहलवारी, भंडार चौक, विद्यापति चौक, MLSM कॉलेज, दीवानी तकिया, मित्रा हॉस्पिटल, बरही टोला आदि।
नाका-1 PSS से जुड़े इलाके
सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक, बाजार समिति फीडर बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्र: नाका-1, नीमपोखर, कैदराबाद, कर्पूरी द्वारा, आजमनगर, रुहेलआ गंज, कल्पना सिनेमा, शिवधारा, फूलवाली गली, शिक्षक कॉलोनी।
लक्ष्मीसागर PSS से जुड़े इलाके
सुबह 8 बजे से 9 बजे तक, चुनाभट्ठी फीडर बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्र: चुनाभट्ठी, गंगवाड़ा, नाका-08, क्रांति चौक, मिठ्ठू पोखर से कंगवा गुमटी तक, आनंद किशोरी नगर, जानकी नगर आदि।
बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और सहयोग करें। यह कटौती सुरक्षा कारणों और मरम्मत कार्य को ध्यान में रखकर की जा रही है।