दरभंगा। 11 अप्रैल 2025 को दरभंगा के विभिन्न इलाकों में विद्युत मरम्मत (Electric Maintenance) कार्य के कारण बिजली आपूर्ति (Power Supply) बाधित रहेगी। 33/11 kV लक्ष्मी सागर और पंडासराय पीएसएस उपकेंद्र से जुड़े फीडरों पर मेंटेनेंस एवं ट्री ट्रिमिंग का कार्य प्रस्तावित है।
इन फीडरों पर रहेगा मरम्मत कार्य
लक्ष्मीसागर उपकेंद्र से निकलने वाले:
11kV चुनाभट्ठी फीडर
11kV गैस गोदाम फीडर
➔ इन फीडरों में दिनांक 11.04.25 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस और ट्री ट्रिमिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
पंडासराय पीएसएस से निकलने वाले:
11kV रेलवे फीडर
➔ यहां दिनांक 11.04.25 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बहादुरपुर DTR में लोड शेयरिंग (Load Sharing) का कार्य किया जाएगा। इस दौरान भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
मरम्मत कार्य के दौरान निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी:
बहादुरपुर
बहादुरपुर पंचायत भवन
कृषि फार्म
रामपुर मदन
महादेव मंदिर क्षेत्र
डरहार
उपभोक्ताओं से अपील
बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने आवश्यक कार्यों की योजना पहले से बना लें। कार्य पूरा होते ही आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।