Darbhanga News | बिरौल Middle School Boari की प्रगति के प्रशस्ति पत्र हैं ये होनहार छात्र जहां बिरौल प्रखंड के मध्य विद्यालय बोआरी में सत्रांत परीक्षा में शामिल छात्रों के प्रगति पत्रक वितरण के अवसर पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सभी छात्रों को पदक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, प्रगति पत्रक एवं प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर आए छात्रों को स्मृति चिह्न भेंट करके उनका उत्साह वर्धन किया गया।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | प्रभारी प्रधानाध्यापक रमण कुमार गोइत और शिक्षक सह युवा साहित्यकार सोनू मिश्रा लिख रहे नव गाथा
मौके पर उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक रमण कुमार गोइत एवं शिक्षक सह युवा साहित्यकार सोनू मिश्रा ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव जागता है। ऐसे में आवश्यक है की ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे साथ ही इस प्रकार के आयोजन से छात्र भी बेहतर करने का प्रयास करते है।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | ये हैं बिरौल के होनहार, बनेंगे ऑइकन
मौके पर आशा कुमारी, प्रशांत सिंह, प्रिया कुमारी, विभा कुमारी, रचना कुमारी, सनित कुमार, अराध्या कुमारी को अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान लाने पर बधाई दी गई तो वही शक्ति कुमारी, आदित्य चौधरी, सौरभ चौधरी, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, जयंती कुमारी को द्वितीय स्थान लाने पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर इनके अतिरिक्त सोनू मिश्रा, विनिषा कुमारी, रामशंकर सिंह, एकता वर्मा, गोविंद कुमार पासवान आदि उपस्थित रहे।
[the_ad id=”116701″]







