
सतीश चंद्र झा। Darbhanga News।Benipur News। बहेड़ा, मनीगाछी, अलीनगर, सकतपुर में लगातार चोरी पर एकबारगी ब्रेक, 7 अपराधी धराए, भारी मात्रा में कैश और जेवर बरामद। जहां, बेनीपुर में बीते दिन बहेड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को बहेड़ा थाना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
Darbhanga News। Benipur News। एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया
शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बहेड़ा, मनीगाछी, अलीनगर,सकतपुर, थानान्तर्गत चोरी की लगातार घटना हो रही थी जिसका सफल उद्भेदन के लिए अनुमंडल स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
Darbhanga News। Benipur News। गैंग के सात धराए
उन्होंने बताया कि टीम की ओर से तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के आधार पर घटना कारित करने वाले चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया है। जिसमें 7 अपराधकर्मी की गिरफ्तारी की गई है। उपरोक्त अपराधकर्मी के निशानदेही पर चोरी किये गये नकद व जेवरात की बरामदगी की गई है।
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के द्वारा चोरी किये गये जेवरातों को जिस सोनार के पास बेचा जाता था जिनको भी गिरफ्तार किया गया है। चोरी कि घटनाओं का सफल उद्भेदन करते हुए 8 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी कर्मी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर कैदराबाद के शिव शंकर सहनी, उर्फ झगडू, शंभु साह, रवि कुमार, भोला कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार,लाल साह, एवं रोहित कुमार है। इनमें शंभु साह, शिव शंकर सहनी एवं रोहित कुमार का अपराधिक इतिहास भी है।
Darbhanga News। Benipur News। कैश व जेवर बरामद
उन्होंने बताया कि चोरी का नकद 61 हजार,सोना का अंगूठी 01,कान बाली 1जोड़ा, नोजपीन 1,टाॅप्स 1 जोड़ा,चाॅदी का बाली 1जोड़ा,चाॅदी का पायल 04 जोड़ा, टाईटन का 2 घड़ी, ताला तोड़ने का लोहे का बना ऑजार, एवं घटना में प्रयुक्त एक टेम्पो एवं दो बाईक बरामद किया गया है।
Darbhanga News। Benipur News। उपब्लिध में इनका बड़ा योगदान…बड़ी कामयाबी
उन्होंने बताया कि छापामारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक राज कुमार मंडल, बहेड़ा थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी, जिला तकनीकी इकाई प्रभारी अमीत कुमार, मनीगाछी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अलीनगर थानाध्यक्ष विनय मिश्रा, सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पीएसआई रंजीत कुमार, बसंत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी साथ थे।