

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | बेनीपुर प्रखंड और नगर परिषद क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।
लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी होने के बावजूद पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
डखराम वार्ड में दो घरों को बनाया निशाना
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार की रात नगर परिषद क्षेत्र के डखराम वार्ड संख्या-10 में अज्ञात चोरों ने श्याम झा और महेश झा के बंद घरों का ताला तोड़कर नकद और कीमती सामान चोरी कर लिया।
घटना के बाद इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
चौगामा और जड़िसो गांव में भी चोरी
मंगलवार की रात चौगामा गांव में श्रवण कुमार झा के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया।
वहीं, जड़िसो गांव में रामबाबू झा के घर से भी कल रात कीमती सामान और नकदी चोरी हो गई।
पीड़ित रामबाबू झा ने कहा —
“पुलिस को सूचना देना और ना देना, दोनों बराबर है। किसी भी चोरी का अब तक खुलासा नहीं हुआ।”
तीन महीने में दर्जनभर बाइक चोरी
सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन महीनों में बहेड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
हालांकि, अब तक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं हुआ है। लोग अब चोरों के आतंक से रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं।
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि,
“पिछले माह चोरी की एक मोटरसाइकिल झंझारपुर से बरामद की गई है। अन्य चोरी की घटनाओं की तहकीकात जारी है।”
जनता में आक्रोश, पुलिस पर सवाल
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगेंगे।








