
जाले, दरभंगा। प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में तीसरा राजस्व शिविर बुधवार को आयोजित किया गया। देउरा, बंधौली और ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत भवन में नागरिकों को जमाबंदी पंजी देने का काम शुरू हुआ।
शिविर का विस्तार और शामिल पंचायत
देउरा बंधौली पंचायत:
मौजा बघौल (22), दीघोपट्टी (23), बंधौली (25) और देउरा (26) के नागरिकों को जमाबंदी पंजी प्रदान किया जाएगा।
ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत:
मौजा कटाई (57) और कटैया (58) के नागरिक भी शिविर में शामिल हुए।
शिविर का उद्देश्य और महत्व
यह अभियान बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आदेश के तहत आयोजित किया जा रहा है।
अभियान का उद्देश्य:
भूमि अभिलेखों को अद्यतन और शुद्ध करना।
विरासत या बंटवारे से संबंधित नामांतरण के आवेदन प्राप्त करना।
भू-स्वामियों को सरल और सुविधाजनक सेवा प्रदान करना।
अब तक 66,796 जमाबंदी पंजी का वितरण हो चुका है।
त्रुटि सुधार या आवेदन प्रक्रिया में जानकारी न होने के कारण तृतीय शिविर का आयोजन किया गया।
आगामी राजस्व शिविर की जानकारी
गुरुवार को मुरैठा पंचायत के सामुदायिक भवन में मौजा मुरैठा (21) का और
ब्रह्मपुर पश्चिमी पंचायत भवन में मौजा ब्रह्मपुर (56 व 56/2) का राजस्व शिविर आयोजित होगा।