मई,19,2024
spot_img

Darbhanga Lok Sabha Election News | बड़ा दिलचस्प है मिथिलांचल का यह चुनावी भूगोल…Madhubani, Samastipur और Darbhanga, हैं तैयार हम…

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga Lok Sabha Election | बड़ा दिलचस्प है मिथिलांचल का यह भूगौल जहां मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा को समेटे, हैं तैयार हम…। ये हैं युवा…@44 हजार जो हम बनकर, समूह में लोकतंत्र को रखेंगे इस लोकसभा चुनाव में जिंदा, मनाएंगें देश का पर्व जहां तीनों जिले के कुल 44 हजार नए युवा मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला , दरभंगा जिले में पड़ता तीन लोकसभा क्षेत्र मधुबनी,समस्तीपुर और दरभंगा…बड़ा दिलचस्प है मिथिलांचल का यह कोण…

Darbhanga Lok Sabha Election News | 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर बनाएंगें नव कोण

आगामी 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में जिले के अंतगर्त तीन लोकसभा क्षेत्र आते है। इसमें दरभंगा के अलावा मधुबनी और समस्तीपुर लोकसभा का क्षेत्र आता है। जिसमे दरभंगा लोकसभा में कुल 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 6 दरभंगा लोकसभा वहीं समस्तीपुर में दो लोकसभा तो मधुबनी लोकसभा में दो विधानसभा क्षेत्र आते है। ऐसे समय मे जिले नए युवा मतदाताओं की भागीदारी ज्यादा दिख रही है।

Darbhanga Lok Sabha Election News | 44 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे

इस लोकसभा चुनाव में दरभंगा जिले में 44 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। ये 44 हजार नए मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे भाग्य का फैसला। दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के लिए पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदताओं की संख्या 25 हजार 385 है। वहीं, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए दरभंगा के नौ हजार 143 तथा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 हजार 95 युवा पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News | CSP में अहले घुसे अपराधी, पिस्टल दिखाया, झोला में पांच लाख कैश भरा, निकले, दो अंतरजिला अपराधियो को रंगेहाथ ग्रामीणों ने दबोचा, दो फरार

Darbhanga Lok Sabha Election News | दरभंगा और समस्तीपुर और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में…ये दिन होगा खास,यही लिखेंगे नव इतिहास

अधिसूचना के अनुसार दरभंगा एवं समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को तथा मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान होना है। दरभंगा संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं। इसमें गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा शहरी एवं बहादुरपुर के कुल 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता 1785 मतदान केन्द्रों पर अपने मतदान करेंगे। यहां कुल नौ लाख 33 हजार 122 पुरूष मतदाता, आठ लाख 41 हजार 499 महिला मतदाता मतदान करेंगे। वहीं जिले में 35 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे हैं। इन मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग में कुल 25 हजार 385 मतदाता है, जिनमें 15 हजार 286 पुरूष, 10 हजार 97 महिला तथा दो थर्ड जेंडर शामिल है।

Darbhanga Lok Sabha Election News | समस्तीपुर में यही तय करेंगे उनकी किस्मत

समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आते है जिसमे कुशेश्वरस्थान (अ.जा.) एवं हायाघाट। इन दोनों विधानसभा में कुल पांच लाख 18 हजार 150 मतदाता 520 यहाँ के उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। इनमें से दो लाख 71 हजार 961 पुरूष मतदाता है जबकि दो लाख 46 हजार 182 महिला मतदाता मतदान करेंगे तो जिले में सात थर्ड जेंडर मतदाता भी मतदान करते नजर आएंगे। इनमें 18-19 आयुवर्ग के कुल नौ हजार 143 मतदाता पहली बार ईवीएम का मतदान करेंगे। इनमें पांच हजार 389 पुरूष, तीन हजार 753 महिला एवं एक थर्ड जेंडर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Seat | दुनिया में सिर्फ यहीं बिकता है दुल्हा...

Darbhanga Lok Sabha Election News | मधुबनी में ये थर्ड जेंडर…ताकत कम ना आंकें, होगी बड़ी भूल

बात करें मधुबनी संसदीय क्षेत्र की तो यहां लोकसभा के लिए मतदान 20 मई को होना है। इसके कुछ हिस्सा दरभंगा जिले केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। इसमें कुल छह लाख 26 हजार 600 मतदाता 634 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या तीन लाख 30 हजार 432 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 96 हजार 156 है। वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है।

यह भी पढ़ें:  Basopatti News| Madhubani News| नवविवाहिता की गले में बांधी रस्सी, कर दी हत्या, बोरे में किया लाश को पैक, घर से 5 किमी दूर जलकुंभी में छुपाया...@20 घंटे बाद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें