दरभंगा, अपराध ब्यूरो। शोभन एकमी बाइपास में शनिवार को अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद युवक सड़क किनारे गिर गया। रास्ते से गुजर रहे किसी ने घटना की सूचना सिमरी थाना को दिया।
सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने युवक को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके जेब से बरामद आधार कार्ड में नाम सहजाद आलम (36), पिता जहीर आलम, गांव खिरमा पथरा, केवटी थाना क्षेत्र है। बताया गया है कि अपराधी बुलेट पर सवार था जो घटना को अंजाम देने के बाद एकमी की तरफ भागा है। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा एवं लाश से 15-20 फीट की दूरी से पल्सर बाइक बरामद किया है।
सिमरी पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सिमरी पुलिस ने केवटी थाना को सूचना दिया है। मृतक की पहचान तथा घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसकी हत्या हुई है वह शहर में रहकर जमीन का कारोबार करता था।
यहां बताना यह जरूरी है कि एन एच 57 पर सिमरी थाना से महज तीन किलोमीटर आगे एक सप्ताह पूर्व अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को गोली मारी थी!लेकिन मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी मोटरसाइकिल को नहीं रोका! उसने हिम्मत कर आगे चलता चला गया लेकिन टोल टेक्स पहुंचते पहुंचते लुढ़ककर गिर पड़ा! स्थानीय लोंगों ने गाय घाट पुलिस को सूचना दी तबतक वह दम तोड़ चुका था! इस घटना की पूरी कागजी कार्रवाई गायघाट पुलिस ने की जबकि गोली सिमरी थाना क्षेत्र में उसे लगी! वह मुज्जफरपुर स्थित घर जा रहा था
You must be logged in to post a comment.