सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। Darbhanga के किस सड़क को मिले 37 करोड़? हटेंगे पक्के मकान, बनेगी डबल लेन, जानिए क्या है पूरी रिपोर्ट, दरभंगा के बेनीपुर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां वर्षों से प्रतीक्षित बेनीपुर-बिशनपुर मुख्य सड़क के दोहरीकरण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पथ निर्माण विभाग द्वारा निविदा प्रकाशित किए जाने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे लोगों को 100 प्रतिशत कायाकल्प की उम्मीद बंध गई है।
12 किमी लंबी सड़क अतिक्रमण से हो गई थी संकरी
यह सड़क बेनीपुर भरत चौक से बिशनपुर चौक तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी है, जो लगातार अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ती जा रही थी। बड़े वाहनों को तो छोड़िए, छोटे वाहनों के लिए भी चलना काफी मुश्किल हो गया था।
ग्रामीणों की शिकायतें, लेकिन समाधान नहीं हुआ
स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया था। हालांकि, आंशिक निर्माण तो हुआ लेकिन सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण इसका पूरा लाभ नहीं मिल पाया।
गांवों में अतिक्रमण बना बड़ी बाधा
पोहद्दी, महिनाम, कहुंगा, निसिहारा समेत कई गांवों में लोगों ने पक्के मकान, चहारदीवारी, और पीलर बनाकर सड़क पर खुल्लमखुल्ला अतिक्रमण कर लिया था। इससे सड़क का उपयोग महज स्थानीय दोपहिया या चारपहिया वाहनों तक सीमित रह गया था।
अब 37 करोड़ से होगा दोहरीकरण, निविदा प्रकाशित
अब जब बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र की अधिकतर सड़कों का दोहरीकरण कार्य हो चुका है, तो पथ निर्माण विभाग ने इस महत्वपूर्ण सड़क के लिए भी दोहरीकरण की स्वीकृति दे दी है। सरकार द्वारा इसके लिए ₹37 करोड़ 97 लाख 78 हजार 755 की राशि आवंटित कर दी गई है।
इसके तहत विभाग ने विस्तृत कार्य योजना तैयार कर निविदा प्रकाशित कर दी है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी और उम्मीद दोनों जगी है।