बेनीपुर। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने परियोजना कार्यालय पर आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रेखा सिंह ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष श्वेता सुमन ने कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई है। अपनी मांगों की पूर्ति तक यह चरणबद्ध जारी रहेगी और आंगनबाड़ी केद्रों में ताले झूलते रहेंगे अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। इ
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज सेविका एवं सहायिका की जिंदगी जानवर से भी बदतर बनी हुई है। लेकिन सरकार कुंभकरणी निद्रा में सोई हुई है उल्टे हम लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। एक तो न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है दूसरी ऊपर से अपने काम के अलावा आधे दर्जन से अधिक कामों का बोझ डाल दिया गया है।
फिर भी हम लोग अपनी कर्तव्य पालन पेट बांधकर करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार सरकार द्वारा हमारे पांच सूत्री मांग जिसमें प्रोत्साहन राशि के रूप में अलग से ₹10000, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में ग्रेच्युटी भुगतान, सरकारी कर्मी का दर्जा और तत्काल ₹25000 मानदेय के साथ-साथ सक्षम सहायिका एवं सेविका को प्रोन्नति में बोनस देने की मांग की।
साथ ही उन्होंने स्पष्ट लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार सेविका सहायिका किसी भी धमकी से डरने वाली नहीं है और लड़ाई को अंतिम अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
इस दौरान दरभंगा सदर के प्रखंड अध्यक्ष नसरीन खातुन ने कहा कि सरकार के प्रशासन द्वारा सेविका सहायिका को आए दिन विभिन्न तरह से धमकाया जा रहा है, लेकिन सरकार कान खोल कर सुन ले यह नारी शक्ति किसी से डरने वाली नहीं है।
इस दौरान बहादुरपुर के सचिव ज्योति कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार आर पार की लड़ाई है और धमकी के आगे हम लोग डरने वाले नहीं है अपना अधिकार लेकर रहेंगे चाहे इसके लिए जो कुर्बानी देनी पड़े।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र कुमार, दरभंगा सदर के कोषाध्यक्ष हनीफा खातून, बहादुरपुर के अध्यक्ष शमशाद बेगम सहित स्थानीय एक दर्जन से सेविका सहायिका शामिल थी और सैकड़ों की संख्या में सेविका सहायिका कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध अपना आक्रोश प्रकट किया।