Darbhanga News | बिरौल के वैसे बूथ जहां पड़े थे कम वोट…होंगे चिह्नित जहां बिरौल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रणनीति निर्धारण को लेकर बैठक हुई।
Darbhanga News | एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा, सभी प्रखंडों …
इसमें एसडीओ श्री भारती ने कहा कि सभी प्रखंडों में पिछले चुनाव मे सबसे कम गिरे वोट वाले बूथ को चिन्हित कर व्यापक रूप से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम करने की बात कही.
Darbhanga News | 20 मार्च को कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बूथ संख्या 218 उसरी पंचायत के हरनाही
उन्होंने कहा कि 20 मार्च को कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बूथ संख्या 218 उसरी पंचायत के हरनाही ग्राम एवं पश्चमी मे बूथ संख्या -73 ग्राम बिसरीया मोहिम बुजुर्ग और बिरौल के लोहिनी गनौरा तरवार बूथ संख्या 07 मे 23 मार्च को सभीअनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारी की मौजूदगी में मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. जो इस अभियान को क्षेत्र में निरंतर चलाने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया.
Darbhanga News | ये थे मौजूद
मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक, बिरौल आमोद कुमार शर्मा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुशेश्वर स्थान पूर्वी अनु कुमारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुशेश्वर स्थान पश्चमी संजीव कुमार, समेत बीडीओ, सीडीपीओ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.