Darbhanga News| Jaley News| Pentavalent Dosage नहीं लेने वाले होंगे Marked| जहां, जाले के एएनएम स्कूल के सभागार में शनिवार को एमओआईसी डॉ विवेकानंद झा की अध्यक्षता में जीएनएम, एएनएम व आशा फैसिलेटरों का जीरो डोज पर एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ।
प्रशिक्षण में (Those not taking Pentavalent Dosage will be marked in Jaley, Darbhanga) बताया गया कि कोरोना काल में बहुतेरे बच्चे पेन्टावैलेन्ट के टीका से वंचित रह गए थे। डॉ. झा ने सभी को बताया कि पेन्टावैलेन्ट टीका से बच्चों में काली खांसी, कुकुर खांसी, टेटनेस हेपटाइटिस बी, हिब आदि से छुटकारा मिलता है।
उन्होंने बताया कि जो भी बच्चा इस पेंटावैलेंट की खुराक की टीका से वंचित रहट गया उसे जीरो डोज की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में पेंटावैलेंट की खुराक से छूटे बच्चों को खोज कर पेंटावैलेंट की खुराक देने का सख्त निर्देश दिया।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक कुमुद रंजन कुमार, अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम, डब्ल्यूएचओएसएमओ डॉ. अमित मोहिते, फील्ड मोनिटर काशी नाथ सिंह, युनिसेफ बीएमसी मुजतवा हसनैन, बीसीएम संजय कुमार सिन्हा सहित सभी जीएनएम, एएनएम सहित सभी आशा फैशिलेटर उपस्थित थे।