इस अवसर पर स्थानीय पुलिस की ओर से महोत्सव स्थल के निकट पुलिस वालो की तैनाती किया गया था। श्रद्धालुओं का महोत्सव स्थल पर गगनचुंबी महावीरी झंडा के निचले तल्ले में विराजे बजरंगबली की पूजा अर्चना की।
जय शिव जय शिव बजरंगबली के गंगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान था। महावीरी झंडा के निचले तल्ले पर भगवान श्री सीताराम दरबार और महावीर प्रतिमा की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर पूजा-अर्चना की।
वहीं, कई गांवों के अखाड़ा से पहुंचे खिलाड़ी परंपरागत हथियार लाठी भाला योगचाप गरंसा आदि का करतब दिखाते दिखे। इस मौके पर स्थानीय मुखिया उमाशंकर सिंह पूर्व मुखिया श्यामा कुमार सिंह सुमन सहित प्रमुख जिला पार्षद आदि मौके पर मौजूद दिखे।