प्रभास रंजन दरभंगा। बंटाइदार की ओर से जमीन कब्जा कर लेने का मामला सहित जान से मारने की धमकी देने का मामला थाना में दर्ज करवाया गया है। मो. समीउद्दीन उर्फ मो. शमीम जो बिशनपुर थाना क्षेत्र के बघला कमलपुर के रहने वाले हैं।
उन्होंने आवेदन में बताया है कि वह अपने बघला स्थित जमीन का नापी करवा रहे थे। इस दौरान मो रहमतुल्ला, अब्दुल कलाम खां, मो मंजर आलम, मो. सदरे आलम, मो. सरफराज आलम, मो. अंसार, मो. शाहनवाज खान एवं मो सेराज जमीन पर आए।
बिना कुछ बताएं बोले यहां से भाग जाओ नहीं तो जान से हाथ होना पड़ेगा। उन्होंने बिशनपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।