संजय कुमार राय, दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। दरभंगा में विधि व्यवस्था सही और दुरूस्त रखने में लोगों की भूमिका और मंशा भी साफ नहीं दिखती। भाई, नियम-कायदे-कानून सबके लिए बराबर हैं। कानून की नजर में हर कोई एक समान है। चाहे किसी का रिश्तेदार बड़ा रसूखदार क्यों ना हो। मगर, जब छोटी सी बात भी सामने हो तो लोग खासकर उच्चके, अपने रसूखदारों का परिचय देकर पुलिसवालों पर रौब झाड़ने से बाज नहीं आते। ऐसा, दरभंगा के हर मोड़ पर दिखता है जब भी कोई बिना हेलमेट या बिना सही कागजात के वाहन चेकिंग में धराते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है, मुझे जानते हो…मैं कौन हूं। पढ़िए पूरी खबर
पुलिस वाले इन दिनों दरभंगा के रसूखदारों से परेशान हैं।
रोकने-टोकने के दौरान ही उच्चके पुलिसकर्मियों को वकील, पत्रकार और बड़े रसूखदारों के भाई रिश्तेदार होने की धौंस देने लगते हैं। इतना ही नहीं, ऐसे उच्चके पुलिसकर्मियों के साथ होने वाले पब्लिक आक्रोश की घटना की भी धमकी देते फिर रहें है।
विधि व्यस्वथा बरकरार रखने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस को वाहन चेकिंग करना अब खासें महंगा पड़ रहा है। पुलिसिया चेकिंग के रडार पर चढ़ने वाले उच्चकें बिना हेलमेट टोकने और कागज मांगने को अपनी तौहीन समझने लगते हैं। कुछ भी टोकने पर सीधा रसूखदार बन जाते हैं। ऐसा ही मामला, विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में कई चौक-चौराहों पर देखने को मिल रहा है।
बीते दिनों इस तरह का दो मामले ऐसे सामने आए जिसके बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौक स्थित सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात होमगार्ड के जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में दो युवक बाइक लेकर आ रही था। पुलिस ने उसे ज्यों ही चेकिंग के लिए रोका। इतने में ही बाइक सवार दोनों युवक होमगार्ड के जवान से उलझने लगा।
हो हंगामा बढ़ते देख मौजूद अन्य जवान भी युवक को हेलमेट नहीं पहनने पर फटकार लगाते हुए सुरक्षा का खासें ध्यान रखने की सलाह दे रहें थे। बावजूद मनबढ़ें युवक ने होमगार्ड के जवान से उलझते हुए अपने आप को पहोंच वाला बताने लगा। हो हंगामा बढ़ते देख स्थानियों ने बीचबचाव कर मामला स्थिल तो कर दिया। लेकिन सवाल है कि कानून का पालन करवाने के लिए पुलिस को भी अपनी कार्रवाई को रूप देने में खासें मजबूरियों का सामना करना पड़ रहा है, इससे इंकार नहीं कर सकते है।
दूसरी ओर रविवार को ही दिन में एक मामले का अनुसंधान करने पहुंची पुलिस पर एक युवक ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। हो हंगामा व नोकझोंक में युवक ने पुलिस कर्मी का वर्दी फाड़ देने की बात सामने आई है। घटना शहर के कंगवा गुमती स्थित की बताई जा रही है।
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया
कि आम हो या खास, कानून सबों के लिए एक है। आमजनों की सुरक्षा व विधि व्यस्वथा बनाये रखने को विवि थाना क्षेत्र के तमाम चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी कानून का अनुपालन करा रही है। इससे पुलिस को सफलता भी मिल रही है। कानून के अनुपालन कराने में बाधा उत्तपन्न करने वालों पर कार्रवाई को पुलिस शत-प्रतिशत प्रतिबद्ध है।
You must be logged in to post a comment.