back to top
17 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| DMCH में Doctor का अनादर करने वाले नशेड़ी, तीन नशे में धराए

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| DMCH में Doctor का अनादर करने वाले नशेड़ी, तीन नशे में धराए| जहां, दरभंगा के डीएमसीएच में इलाज के दौरान डॉक्टर से मारपीट की गई। परिजन ने डॉक्टर से मारपीट की। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल नशे की हालत में तीन लोगों को बेंता थाना की पुलिस ने गिरफ्तार (Three arrested for misbehaving with doctor in Darbhanga DMCH) कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों नशे की हालत में थे, जिन्हें ब्रेक एनालाइजर मशीन से जांच करने के बाद पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के बेनीपुर में धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला! SDM की जांच में सामने आया बड़ा फर्क

Darbhanga News| डीएमसीएच के डॉ. अंकित कुमार की ओर से आवेदन

जानकारी के अनुसार, इसको लेकर डीएमसीएच के डॉ. अंकित कुमार की ओर से आवेदन दिया गया था। इसमें नशे की हालत में महिला डॉक्टर को अनाप-शनाप बोलते समेत सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर आरोप लगाया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कैलाश ठाकुर और उनके भाई शंकर ठाकुर जो बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सलहा गांव के रहने वाले रामसेवक ठाकुर के पुत्र बताए जाते हैं।

Darbhanga News| डॉक्टर और कैलाश ठाकुर के बीच कहा सनी होने लगी।

वहीं, एक अन्य आरोपी जो थाना क्षेत्र के चक्का के रहने वाले विवेकानंद चौधरी के पुत्र प्रकाश चौधरी बताए जाते हैं। डॉक्टर के आवेदन के अनुसार कैलाश ठाकुर 65 वर्षीय उषा देवी को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनका ऑपरेशन होना था। उषा देवी की अत्यधिक तबीयत बिगड़ने के कारण डॉक्टर ने मंगलवार को ऑपरेशन करने से मना कर दिया। दवा लाने के लिए कहा। इसको लेकर डॉक्टर और कैलाश ठाकुर के बीच कहा सनी होने लगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में नेपाली शराब से भरी पिकअप जब मिथिला संस्थान के गेट में घुसी –तस्करों की फिल्मी स्टाइल में भागदौड़-गेट में जोरदार टक्कर –! छकाया, हंगामा

Darbhanga News| जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो नशे में

बात बिगड़ते देख अन्य डॉक्टरों को बुला लिया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। बेंता थानाध्यक्ष को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस पहुंच कर तीनों परिजन को थाने ले गए, जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो नशे में होने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को नशे में पाए जाने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जरूर पढ़ें

मुसाफिर हूं यारो… Farewell में IPS अवकाश कुमार का गाना…’ना घर है ना ठिकाना…’ सबको कर दिया भावुक- देखें Viral Video

"मुसाफिर हूं यारो..." गाते दिखे सख्त IPS अफसर! पटना के पूर्व SSP का Video...

Darbhanga से Saharsa तक नया हाइवे! NH-SH तक सभी Projects होंगे अब Fast Track पर – ₹2500 करोड़ के New HighWay Project से Darbhanga...

दरभंगा को जल्द मिलेंगे 6 बड़े फोरलेन! दरभंगा से सहरसा तक नया हाइवे! NH...

हर दिन 2 मापी और सुबह 7 बजे से कैंप – Darbhanga में किसानों के लिए प्रशासन का नया प्लान, अब लटकेंगे नहीं, 7...

दरभंगा DM का बड़ा ऐलान: लापरवाह कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई, किसान निबंधन होगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें