सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। arbhanga News| दरभंगा-बिरौल मुख्य मार्ग में बाइक हादसे में तीन जख्मी दरभंगा बिरौल के मुख्य मार्ग में बीती देर शाम बाइक अनियंत्रित होने से उसपर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि एक स्थानीय लोग अनियंत्रित बाइक से टकराते हुए घायल (Three injured in bike accident on Darbhanga-Biraul main road) हो गए।
Darbhanga News| लोगों ने घायल हाबीभौआर निवासी दुर्गेश कुमार झा को
स्थानीय लोगों ने घायल हाबीभौआर निवासी दुर्गेश कुमार झा को बेनीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। दूसरे व्यक्ति हाबीभौआर निवासी श्रृषि झा एंव बेनीपुर निवासी मो. नूर को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां, डॉ. श्रृषि को प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं, मो. नूर को प्राथमिक इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Darbhanga News| ऋृषि झा व दुर्गेश झा एक ही बाइक पर सवार होकर
जानकारी के मुताबिक ऋृषि झा व दुर्गेश झा एक ही बाइक पर सवार होकर बेनीपुर से आशापुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रहे थे इसी बीच आशापुर के निकट अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिरकर तीन से चार पलटी मारी जिसमें बाइक सवार सहित मोहम्मद नूर सड़क किनारे खड़े थे बाइक पलटी मारते हुए उनको भी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि दुर्गेश व ऋषि अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।