दरभंगा में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। रैयाम थाने के कमलपुर निवासी सिविल कोर्ट दरभंगा के अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्र के बंद घर में चोरी की वारदात अभी तहकीकात की जद में ही था कि बीती रात एक साथ पतोर थाना क्षेत्र के तीन ज्वेलरी की दुकानों में अपराधियों ने धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
पतोर में एक ही रात 3 ज्वेलरी दुकानों में चोरी, 40 लाख ले गए अपराधी, कर चुके अधिवक्ता के घर भी सेंधमारी
दरभंगा में चोरों का तांडव, पुलिस गश्ती पर उठे सवाल
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात पतोर थाना क्षेत्र में तीन ज्वेलरी दुकानों में करीब 40 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। वहीं, इससे ठीक एक रात पहले रैयाम थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी और सिविल कोर्ट दरभंगा के अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्र के घर में भी चोरों ने सेंधमारी की थी।
एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस
घटना पतोर थाना क्षेत्र की है, जहां उसमामठ निवासी संजय शर्मा की ज्वेलरी दुकान, विकास ज्वेलर्स, और एक अन्य आभूषण दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। लोहे की शटर तोड़कर घुसे चोरों ने सोना-चांदी के गहनों और नकदी समेत लगभग 40 लाख रुपये का माल चुरा लिया।
दुकान मालिक संजय शर्मा ने बताया कि जब वह मंगलवार सुबह दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। पप्पू साह, जो संजय शर्मा के भतीजे हैं, ने बताया कि दुकान में कुछ भी नहीं छोड़ा गया।
घटना की सूचना मिलते ही पतोर थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके।
रैयाम में अधिवक्ता के घर लाखों की चोरी, पड़ोसियों पर जताया शक
इससे पहले रैयाम थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्र के बंद घर में भी चोरी की वारदात हुई। अधिवक्ता ने बताया कि वह दो अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे जब घर पहुंचे तो सातों कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित अधिवक्ता ने पड़ोस के लोगों पर शक जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
स्थानीय व्यवसायियों में भय, प्रशासन से सुरक्षा की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय कारोबारियों और आम जनता में भारी दहशत है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी अपील की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बार-बार हो रही चोरी की घटनाएं स्थानीय कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।