प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स | धनैला गांव के रहने वाले मोहम्मद अशफाक ने थाना को सूचना दी थी कि कुछ लोग उनके (Three shooters from Darbhanga arrested with weapons) गांव में घर के पास आकर जान मारने की नीयत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। फिर क्या हुआ? पढ़िए देशज टाइम्स पर पूरी रिपोर्ट
गोलीबारी, तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस Raids Continue
देशज टाइम्स के अनुसार, बहादुरपुर थाना पुलिस ने गोलीबारी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल और खाली मैगजीन बरामद की है।
क्या है मामला?
देशज टाइम्स के अनुसार,थाना क्षेत्र के धनैला गांव निवासी मोहम्मद अशफाक ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग उनके घर के पास आकर जान से मारने की नीयत से गोलीबारी कर रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
देशज टाइम्स के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया—
- रंजीत सहनी (महादेव सहनी का पुत्र)
- छोटू यादव (रामवृक्ष यादव का पुत्र)
- राजा सहनी (छेदी सहनी का पुत्र)
गिरफ्तारी के दौरान एक देशी पिस्तौल और खाली मैगजीन बरामद की गई।
15-20 लोगों पर आरोप, छापेमारी जारी
देशज टाइम्स के अनुसार, पीड़ित मोहम्मद अशफाक के अनुसार, पच्चू सहनी का पुत्र मोनू सहनी और कल्लर पंडित का पुत्र बब्लू पंडित सहित 15-20 लोग गांव में आकर गाली-गलौज कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया, तो वे चले गए, लेकिन कुछ देर बाद लौटकर फायरिंग कर दी। संयोगवश मोहम्मद अशफाक बच गए।
मामले की तफ्तीश जारी है
पुलिस ने अन्य दो नामजद आरोपियों सहित 15 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। मामले की तफ्तीश जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।