Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| देखें VIDEO | जीतन सहनी हत्या में सितारे, छोटे लहेरी, मो.आजाद गिरफ्तार@SSP Jagunath Reddy का बड़ा खुलासा, 38 खाली पॉलीथीन, 23 कागजात, देखें VIDEO| जहां,जीतन सहनी हत्या कांड मामले में तीन और गिरफ्तारी के साथ @SSP Jagunath Reddy का बड़ा खुलासा हुआ है। जहां, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या कांड मामले में नई जानकारी सामने आई है। देखें VIDEO|
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| पुलिस ने तीन और लोगों को आज गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तीन और लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है। यह हैं,सितारे, छोटे लहेरी, मो. आजाद जो पूर्व में गिरफ्तार मुख्य अपराधी काजिम अंसारी के साथ हत्या में शामिल थे।
देसी शराब के 38 खाली पाउच भी घर से बरामद हुए हैं। वहीं, सभी खाली पाउच को जांच के लिए FSL को भेजा जाएगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।
Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| इनकी हुई आज गिरफ्तारी, भेजा जा रहा हिरासत में
जानकारी के अनुसार, इस कांड में 18 जुलाई को आरोपी काजीम अंसारी उम्र 40 वर्ष पिता शफीक अंसारी सा. अफजला टोला सुपौल बाजार, थाना घनश्यामपुर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जहां, घनश्यामपुर थाना कांड सं. 221/ 24 दिनांक 17.07.24 धारा 103 बीएनएस में कांड के मुख्य आरोपी क्रमशः 1. सितारे उम्र 25 वर्ष पे. मुस्तफा लहेरी, 2. छोटे लहेरी, उम्र 22 वर्ष पे. ओली लहेरी एवं 3. मो. आजाद पे. मो० फारूख सभी सा० जिरात थाना घनश्यामपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| सूद के एवज में बाइक और जमीन का कागजात
इस कांड में गिरफ्तार आरोपी मो. सितारे उर्फ छेदी उम्र 25 वर्ष पे. मुस्ताक लहेरी की ओर से मृतक जीतन सहनी से 20000/- बीस हजार रूपए सूद पर लिया गया था। इसके एवज में मृतक पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं उसके कागजात रखे हुए थे। इस कांड में गिरफ्तार छोटे लहेरी, उम्र 22 वर्ष पे. मो. ओली लहेरी मृतक से 6000/- छह हजार रूपय सूद पर लिये जाने की बात प्रकाश में आयी है। मृतक छोटे लहेरी के जमीन का कागजात रखे हुए थे।
Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| संदूक से कुल 23 कागजात जब्त
इस कांड में गिरफ्तार मो. आजाद पे. मो. फारूख इन तीनों आरोपी के सहयोग में था। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिला है। अनुसंधान के क्रम में जब्ती सूची के अनुसार मृतक जीतन सहनी के घटनास्थल वाले घर से अड़तीस (38) प्लास्टिक का खाली पॉलीथीन बरामद किया गया है।
घटनास्थल के बगल के पोखर से बरामद मृतक के संदूक से कुल 23 कागजात जब्त किये गये है, जिसमें दो जमीन का दस्तावेज, शेष ब्याज के लेन देन एवं गाड़ी से संबंधित हैं।
Darbhanga News| Mukesh Sahni Father Murder Case| हथियार की बरामदगी का प्रयास जारी
इस घटना में कारित हथियार की बरामदगी का प्रयास जारी है। इस घटना के अनुसंधान के क्रम में आये अन्य पहलू यथा सीसीटीवी, सीडीआर वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के संबंध में गहराई से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।