बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। थाना क्षेत्र के लोहनी गांव मे गेहूं दौनी के क्रम में सात वर्षीय बच्ची सीमा की मौत थ्रेसर की चपेट में आने से हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीमा अपने पिता अनिरुद्ध पासवान एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दौनी कराने खेत आई थी।
जैसे ही थ्रेसर चालू हुआ बगल में बैठी सीमा थ्रेसर की चपेट में आ गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत थ्रेसर मे कट जाने से हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही थाना से आये अपुनि मनीष कुमार कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुनि सह थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है ।