Darbhanga News|दरभंगा में Tiwari Gang…| बड़ा खुलासा जहां Laheriyasarai Chatti Road ₹25000 लूट में तिवारी गैंग की संलिप्तता और गैंग के अपराधियों की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा हुआ है। जहां,Laheriyasarai Chatti Chowk Road पर ₹25000 की बड़ी लूट की वारदात सोमवार को हुई थी। मगर, अपराधियों के आगे लोगों की जांबाजी भारी पड़ गई। लोगों ने अपराधियों की जमकर धुनाई कर दी।
Darbhanga News| तीसरे फरार criminal को भी पुलिस ने दबोचकर बड़ी कामयाबी पाई है
अब पुलिस ने खुलासा किया गया है कि inter-district के यह अपराधी Muzaffarpur के साथ अन्य जिले के थे। वहीं तीसरे फरार criminal को भी पुलिस ने दबोचकर बड़ी कामयाबी पाई है। जहां, सोमवार को डाकघर से पेंशन की राशि निकालकर आम क्या खरीदने लगीं सीता देवी, उसके साथ इन अंतरजिला गिरोह के अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पूरे दरभंगा को सहमा दिया था। अब पुलिस ने तीसरे की गिरफ्तारी कर पूरे मामले से रहस्य हटा दिया है।
Darbhanga News| तिवारी गैंग अब आया पकड़ में
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चट्टी चौक जाने वाले रास्ते में रिटायर महिला के झोला में ब्लैड मारकर 24,500 रुपए निकाल कर फरार हुए तिवारी गैंग के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने दो उचक्के को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। गिरफ्तार उचक्के के पास से चोरी के दस हजार रुपए भी बरामद किया। हालांकि, उचक्के ने महिला के झोला से 24500 रुपए लेकर फरार हो गया था।
Darbhanga News| पकड़े गए दोनों उचक्के अपना नाम सही नहीं बताया था
पकड़े गए दोनों उचक्के अपना नाम सही नहीं बताया था। करी पूछताछ में वह अपना नाम बेगूसराय जिला के सोगराहा रहने वाले मुंगल तिवारी के पुत्र दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी सिकंदर तिवारी उर्फ मनोज तिवारी उर्फ अनिकेत पांडे उर्फ मनोज गिरी उर्फ़ विकास तिवारी उर्फ विकास पांडे जो रविंद्र तिवारी उर्फ रामू पांडे के पुत्र के रूप में पहचान हुई है।
Darbhanga News| मनोज तिवारी मधुबनी, समस्तीपुर, पटना जेल जा चुका है।
मनोज तिवारी मधुबनी, समस्तीपुर, पटना जिला से जेल जा चुका है। जबकि, दरभंगा जिले में लंबे अवधि से छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था। लेकिन, अब तक एक बार भी नहीं पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ कर रही है जिले में किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है।
Darbhanga News| तिवारी गैंग के कई मेंबर, इसमें हाजीपुर रामाशीष चौक का रहने वाला सुनील पांडेय भी
तीसरा व्यक्ति जो वैशाली जिला के हाजीपुर रामाशीष चौक के रहने वाले रविंद्र पांडे के पुत्र सुनील पांडेय उर्फ मिट्ठू पांडे उर्फ सूरज पांडे के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तिवारी गैंग में बहुत सारे सदस्य हैं। शहर में कई लोगों से छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है।
Darbhanga News| प्रभारी थानाध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया
प्रभारी थानाध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी। छिनतई के मात्र दस हजार रुपए बरामद हुआ। उचक्के ने बताया कि अन्य सदस्यों ने रुपया का बंटवारा कर लिया और खर्च हो गया।