back to top
19 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News| दरभंगा में Tiwari Gang…, Laheriyasarai Chatti Road ₹25000 लूट में बड़ा खुलासा,

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes

मधुबनी, समस्तीपुर, पटना में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला तिवारी गैंग अर्से से दरभंगा में छिनतई की वारदात में संलिप्त था। मगर, गैंग की गिरफ्तारी और इसका खुलासा अब हो सका, जब सीता देवी इन अपराधियों के हत्थे चढ़ गईं। बाद में भीड़ ने ताकत दिखाई। लोगों की दिलेरी ने आज पुलिस को बड़ी सफलता दिलाने में महती भूमिका अदा की है जहां, अंतरजिला गिरोह के अपराधी गिरफ्त में हैं। मगर, छिनतई की कैश, हाथ में आई बस दस हजार....बाकी

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News|दरभंगा में Tiwari Gang…| बड़ा खुलासा जहां Laheriyasarai Chatti Road ₹25000 लूट में तिवारी गैंग की संलिप्तता और गैंग के अपराधियों की गिरफ्तारी से बड़ा  खुलासा हुआ है। जहां,Laheriyasarai Chatti Chowk Road पर ₹25000 की बड़ी लूट की वारदात सोमवार को हुई थी। मगर, अपराधियों के आगे लोगों की जांबाजी भारी पड़ गई। लोगों ने अपराधियों की जमकर धुनाई कर दी।

Darbhanga News| तीसरे फरार criminal को भी पुलिस ने दबोचकर बड़ी कामयाबी पाई है

अब पुलिस ने खुलासा किया गया है कि inter-district के यह अपराधी Muzaffarpur के साथ अन्य जिले के थे। वहीं तीसरे फरार criminal को भी पुलिस ने दबोचकर बड़ी कामयाबी पाई है। जहां, सोमवार को डाकघर से पेंशन की राशि निकालकर आम क्या खरीदने लगीं सीता देवी, उसके साथ इन अंतरजिला गिरोह के अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पूरे दरभंगा को सहमा दिया था। अब पुलिस ने तीसरे की गिरफ्तारी कर पूरे मामले से रहस्य हटा दिया है।

Darbhanga News| तिवारी गैंग अब आया पकड़ में

जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चट्टी चौक जाने वाले रास्ते में रिटायर महिला के झोला में ब्लैड मारकर 24,500 रुपए निकाल कर फरार हुए तिवारी गैंग के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने दो उचक्के को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। गिरफ्तार उचक्के के पास से चोरी के दस हजार रुपए भी बरामद किया। हालांकि, उचक्के ने महिला के झोला से 24500 रुपए लेकर फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में चुनावी तैयारी जोरों पर, SDO मनीष झा की दो टूक – अपात्र हटेंगे, फर्जी नाम नहीं चलेंगे, जानिए

Darbhanga News| पकड़े गए दोनों उचक्के अपना नाम सही नहीं बताया था

पकड़े गए दोनों उचक्के अपना नाम सही नहीं बताया था। करी पूछताछ में वह अपना नाम बेगूसराय जिला के सोगराहा रहने वाले मुंगल तिवारी के पुत्र दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी सिकंदर तिवारी उर्फ मनोज तिवारी उर्फ अनिकेत पांडे उर्फ मनोज गिरी उर्फ़ विकास तिवारी उर्फ विकास पांडे जो रविंद्र तिवारी उर्फ रामू पांडे के पुत्र के रूप में पहचान हुई है।

Darbhanga News| मनोज तिवारी मधुबनी, समस्तीपुर, पटना जेल जा चुका है।

मनोज तिवारी मधुबनी, समस्तीपुर, पटना जिला से जेल जा चुका है। जबकि, दरभंगा जिले में लंबे अवधि से छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा था। लेकिन, अब तक एक बार भी नहीं पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ कर रही है जिले में किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है।

Darbhanga News| तिवारी गैंग के कई मेंबर, इसमें हाजीपुर रामाशीष चौक का रहने वाला सुनील पांडेय भी

तीसरा व्यक्ति जो वैशाली जिला के हाजीपुर रामाशीष चौक के रहने वाले रविंद्र पांडे के पुत्र सुनील पांडेय उर्फ मिट्ठू पांडे उर्फ सूरज पांडे के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तिवारी गैंग में बहुत सारे सदस्य हैं। शहर में कई लोगों से छिनतई की घटना को अंजाम दे चुका है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

Darbhanga News| प्रभारी थानाध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया

प्रभारी थानाध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी की जाएगी। छिनतई के मात्र दस हजार रुपए बरामद हुआ। उचक्के ने बताया कि अन्य सदस्यों ने रुपया का बंटवारा कर लिया और खर्च हो गया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के सिंहवाड़ा में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा! मार्केट संचालक पर FIR, जानिए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...

“जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है…” RJD की चुनावी हुंकार! पंचायत स्तर तक संगठन को धार देने की रणनीति

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा एक...

Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत भरवाड़ा में पतंजलि होलसेल स्टोर से हुई चोरी की वारदात...

Darbhanga के जाले में जल संकट, नल भी बंद, चापाकल भी सूखे – जनता त्राहिमाम, “…नल के पानि पीबय योग्य नहिं!”

दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पानी की भारी किल्लत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें