मुजफ्फरपुर | जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह गांव में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम और मातमी सन्नाटा पसर गया।
खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाए मासूम
बताया जा रहा है कि बच्चे गांव के चौर किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान वे पास के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सभी बच्चों की डूबकर मौत हो चुकी थी।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे की सूचना मिलते ही कटरा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH Muzaffarpur भेज दिया है।
मृत बच्चों की पहचान
इस हादसे में जिन पांच बच्चों की मौत हुई उनकी पहचान इस प्रकार है:
मो. अनस (15 वर्ष), पिता – मो. शहजाद
मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष), पिता – मो. रेयाज
मो. हमजा अली (12 वर्ष), पिता – कल्लू उर्फ मुस्तफा
मो. रहमान (12 वर्ष), पिता – मो. अफताब
मो. अब्बू तालीम (12 वर्ष), माता – नर्गिस प्रवीण
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार और मातमी सन्नाटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए और ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएं।
सुरक्षा इंतज़ाम की मांग
गांववालों का कहना है कि बारिश और बाढ़ के समय गांव के किनारे बने गहरे गड्ढे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रशासन को ऐसे खतरनाक स्थलों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।