दरभंगा | घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहथा गांव में सोमवार की रात बिजली के करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना तब हुई जब वह मोटर के तार जोड़ रहा था।
मोटर का तार जोड़ते समय लगी करंट
जानकारी के अनुसार, दोहथा गांव निवासी मनोज कुमार यादव (40 वर्ष), पिता दिनेश यादव अपने घर पर मोटर का तार जोड़ रहे थे। इसी दौरान तार के सटने से वे करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए।
परिजनों ने तुरंत उन्हें किरतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छठ पर्व पर छुट्टी में आया था घर
बताया गया कि मृतक किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे।
वे छठ पूजा को लेकर छुट्टी में अपने घर दोहथा आए हुए थे। परिवार को उनकी मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया।
परिवार में मचा मातम
मृतक अपने पीछे पत्नी माला कुमारी, पुत्र मृत्युंजय कुमार और पुत्री मधुमिता कुमारी को छोड़ गए हैं। गांव में इस दर्दनाक हादसे से शोक का माहौल है।








