
बिहार चुनाव 2025: दरभंगा ब्रेकिंग: हर मतदान केंद्र पर रैंप-बिजली-शौचालय अनिवार्य।सख्त निर्देश: मतदान केंद्र से 200 मीटर के भीतर नहीं होगा किसी पार्टी का ऑफिस, दरभंगा में शुरू अभ्यास। दरभंगा में अधिकारियों का बड़ा प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों पर मिलेगी हर सुविधा।@दरभंगा-देशज टाइम्स, चुनाव डेस्क।
DM-SSP की संयुक्त बैठक: असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त नजर, चुनाव शांतिपूर्ण कराने की तैयारी। चुनाव से पहले दरभंगा प्रशासन अलर्ट! DM-SSP ने दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील बूथ चिन्हित।EVM-VVPAT से लेकर दिव्यांग सुविधा तक, दरभंगा में शुरू हुई चुनावी तैयारियों की बड़ी कक्षा।दरभंगा में अधिकारियों को मिली विशेष ट्रेनिंग, 30 सितम्बर को वोटर लिस्ट फाइनल।@दरभंगा-देशज टाइम्स, चुनाव डेस्क।
Highlights) 82 से 87 विस के अफसरों को ट्रेनिंग
82 से 87 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी प्रशिक्षण में शामिल। EVM-VVPAT संचालन और Vulnerability Mapping पर विशेष जोर। DM-SSP ने संवेदनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता की नसीहत दी। 30 सितम्बर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।@दरभंगा-देशज टाइम्स, चुनाव डेस्क।
दरभंगा में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशिक्षण, DM-SSP ने दिए कड़े निर्देश
दरभंगा-देशज टाइम्स, चुनाव डेस्क। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर दरभंगा प्रेक्षागृह में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी संयुक्त अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने की।
कार्यक्रम में जिले के 82 से 87 विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रशिक्षण का उद्देश्य
इस विशेष प्रशिक्षण का मुख्य फोकस था— निर्वाचन प्रबंधन एवं मतदान केंद्र प्रबंधन, भौतिक सत्यापन और सुविधा सुनिश्चित करना, रूट चार्ट और मतदाता प्रबंधन, भेद्यता मानचित्रण (Vulnerability Mapping), दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप निर्माण, बिजली, शौचालय, पेयजल और पहुँच मार्ग की व्यवस्था, ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) संचालन का प्रशिक्षण, मतदाता सूचना पर्ची और हेल्पलाइन 1950 का प्रचार-प्रसार।
PPT के माध्यम से प्रशिक्षण
उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों को PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि— सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मतदान केंद्रों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। BLO और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ नियमित बैठकें हों। जहां आवश्यकता हो वहां माइकिंग की व्यवस्था की जाए।
DM कौशल कुमार ने क्या दिए निर्देश, जानिए
सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों का फिजिकल निरीक्षण करें। भेद्यता (Vulnerability) वाले क्षेत्रों को पहले से चिन्हित कर रिपोर्ट दें। निर्वाचन कार्य में संवेदनशीलता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बरतें। सभी तैयारियों को समयबद्ध व प्रभावी ढंग से पूरा करें।
SSP जगुनाथ रेड्डी ने क्या कहा, क्या दिए निर्देश
क्रिटिकल मतदान केंद्रों को पूर्व से चिन्हित करें। सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सामाजिक समन्वय बनाए रखें। संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
मतदाता सूची और आचार संहिता से जुड़े बिंदु
30 सितम्बर 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी दल/उम्मीदवार का स्थायी कार्यालय नहीं होगा। मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर तक ही अस्थायी कार्यालय की अनुमति होगी। 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों की जानकारी हर मतदाता तक पहुंचे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार शामिल रहे।